टाटानगर-बक्सर व रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में जोड़ा जाएगा अतिरिक्त कोच
जामताड़ा,प्रतिनिधि।रेलवे ने 08 से 14 मई तक टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस एवं रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में अतिरक्त जोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी आसन

टाटानगर-बक्सर व रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में जोड़ा जाएगा अतिरिक्त कोच जामताड़ा,प्रतिनिधि। रेलवे ने 08 से 14 मई तक टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस एवं रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में अतिरक्त जोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस (18183): 08.05.2025 से 11.05.2025 तक एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी लगेज-सह-गार्ड कोच को जोड़ा जाएगा। वहीं रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (18603): 08.05.2025 और 10.05.2025 को एक अतिरिक्त श्यनयान श्रेणी के कोच को जोड़ा जाएगा। बताया कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि के कारण अतिरक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। कहा कि यात्रियों को अतिरिक्त कोच का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है।
इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य गर्मियों की भीड़ के दौरान सुगम और अधिक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।