विस अध्यक्ष के पहल पर कुंडहित को मिला अग्निशमन वाहन,लोगों ने जताया आभार
कुंडहित, प्रतिनिधि।जामताड़ा जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित कुंडहित प्रखंड के लिए आगजनी की घटनाएं बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी क्षेत्र में आग लग

विस अध्यक्ष के पहल पर कुंडहित को मिला अग्निशमन वाहन,लोगों ने जताया आभार कुंडहित, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित कुंडहित प्रखंड के लिए आगजनी की घटनाएं बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी क्षेत्र में आग लगने पर उसे बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन को जामताड़ा से बुलाना पड़ता था। कुंडहित पहुंचने में अग्निशमन वाहन को करीब डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग जाता था। इस वजह से अग्निशमन वाहन के पहुंचने अगलगी के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो के पहल पर सरकार द्वारा कुंडहित प्रखंड के लिए एक अग्निशमन वाहन आवंटित किया गया है।
कुंडहित को आवंटित हुआ यह वाहन गुरुवार को कुंडहित थाना पहुंच गया। अग्निशमन वाहन आवंटित होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने की खबर से पूरे क्षेत्र के लोग वह में खुशी का माहौल बन गया है और लोग खुले दिल से स्पीकर के इस पहल की सराहना कर रहे हैं। विस अध्यक्ष ने झारखंड रक्षा वाहिनी के महानिदेशक सह समादेष्टा को लिखा था पत्र: गौरतलब है कि अब तक छह प्रखंडों वाले जामताड़ा जिले में मात्र दो अग्निशमन वाहन उपलब्ध थे। जिस वजह से जिलेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। गर्मी के मौसम में आए दिन घटित होने वाली आगजनी की समस्या के मद्देनजर झारखंड विधान सभाध्यक्ष सह नाला विधायक रवीन्द्रनाथ महतो ने झारखंड रक्षा वाहिनी के महानिदेशक सह समादेष्टा को पत्र लिखा था। पत्र मिलने के बाद महानिदेशक सह समादेष्टा ने अविलंब कुंडहित प्रखंड को एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध करा दिया है। कुंडहित थाना में रखा गया अग्निशमन वाहन: फिलहाल फायर स्टेशन नहीं होने के कारण अग्निशमन वाहन थाना परिसर में रखा गया है और इसके रखरखाव एवं संचालन की जवाबदेही फिलहाल कुंडहित इंस्पेक्टर को दी गई है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर फारुख अहमद वाहन ने बताया कि अग्निशमन वाहन के संचालन के लिए तीन कर्मी भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्होंने कुंडहित में योगदान कर लिया है। फोटो कुंडहित 01: कुंडहित थाना परिसर में मौजूद अग्निशमन वाहन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।