Joint Team Dismantles Illegal Encroachments at Devdas Pond तालाबी नंबर के अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsJoint Team Dismantles Illegal Encroachments at Devdas Pond

तालाबी नंबर के अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

Fatehpur News - -राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही -राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही -राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 9 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
तालाबी नंबर के अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

हथगाम। नगर पंचायत के तहत देवदास तालाब पर किए जाने वाले अतिक्रमण को राजस्व व पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा जमीदोज कर दिया गया। पूर्व में दी जाने वाली नोटिस के बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण न हटवाए जाने के चलते गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण के खिलाफ गरज उठा। देवदास तालाब में किए जाने वाले अतिक्रमण को खाली करवाए जाने के लिए नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण कारियों को मार्च माह में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद अतिक्रमण को नहीं हटाया जा सका जिस पर पहुंची संयुक्त टीम ने अतिक्रमण करने वाले अनिल यादव, वीरेंद्र कुमार, मुन्नी लाल यादव निवासीगण राजापुर तथा राकेश अग्निहोत्री निवासी वार्ड नंबर नौ द्वारा कराए जाने वाले अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर हटवा दिया गया।

बताते हैं कि उक्त का खागा न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा था, जिस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस बले के साथ पहुंचे एसडीम खागा अभिनीत कुमार, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी ने अतिक्रमण को हटवा गिरवा दिया। इसी प्रकार नगर पंचायत उपकेंद्र के तालाबी नंबर पर अतिक्रमण कर ने वाले मोहम्मद अहमद के गेस्ट हाउस का कुछ हिस्सा, हसरत मोहानी स्कूल का एक हाल तथा रईस अहमद की बाउंड्री वाल भी जमींदोज कर दी गई। इस कार्यवाही में ईओ गौरव सिंह, मो.खुशनूर, अश्विनी अग्निहोत्री, मनोज सिंह, सुमेर सिंह, भवम सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।