RBSE 10th result date 2025: राजस्थान 10वीं, 12वीं के रिजल्ट पर यह है ताजा अपडेट
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे कब आएंगे इसको लेकर स्टूडेंट्स बहुत बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट आने पर https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे।

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे कब आएंगे इसको लेकर स्टूडेंट्स बहुत बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट आने पर https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। इसके लिए आप अभी से नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर लें. इससे आप आसानी से रिजल्ट के दिन मोबाइल पर अपना रिजल्ट पा सकेंगे। आरबीएसई रिजल्ट 2025 के लिए लिंक आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में कुल 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, इनमें इसमें 12वीं कक्षा के 11 लाख से अधिक और 10वीं के 10,16,963 विद्यार्थी शामिल थे। अभी बोर्ड रिजल्ट को तैयार करने का काम कर रहा है। आपको बता दें कि बोर्ड ऑफिस से लाइव हिन्दुस्तान को मिली जानकारी के अनुसार अभी राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है, नतीजे 15 मई के बाद ही जरारी किए जाएंग। तैयारी फाइनल चरण में हैं। नतीजों की तारीख का ऐलान आधिकारिक तौर पर जल्द होगा। इस साल 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं।
कब आ सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट (RBSE Board result 2025)
कूछ सूत्रों की मानें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे मई 2025 के दूसरे या तीसरे वीक में घोषित कर सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि बोर्ड एक साथ 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं करता है। पहले कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट आता है और फिर आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाता है। इसके बाद आखिर में 10वीं का रिजल्ट जारी होने की संभावना है।
RBSE Board result 2025 :टॉपर्स का नहीं होगा ऐलान
10वीं और 12वीं के अलावा राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका, माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा (वोकेश्नल) और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी जारी करेगा। राजस्थान बोर्ड आधिकारिक तौर पर मेरिट लिस्ट (RBSE Board result 2025) जारी नहीं करता है। कुछ साल पहले उसने टॉपर्स का ऐलान करना बंद कर दिया था। ऐसे में इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया जाएगा। यह जरूर बताया जाएगा कि कौन से जिले का रिजल्ट अच्छा रहा।
RBSE Board result 2025: पास होने के लिए कितने अंक
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं। एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा।