भगवानपुर में खेत में संदिग्ध हालत में मिला घरेलू सामान
भगवानपुर, संवाददाता। कस्बे में गुरुवार को म्हाड़ी के पास एक खेत में संदिग्ध वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत में पड़े सिलेंडर

कस्बे में गुरुवार को म्हाड़ी के पास एक खेत में संदिग्ध वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत में पड़े सिलेंडर आदि सामान को कब्जे में ले लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार दोपहर को म्हाड़ी के पास एक खेत में कुछ घरेलू सामान पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सामान को अपने कब्जे में लेकर आसपास मौजूद लोगों से मामले की जानकारी प्राप्त की। मंडावर चौकी प्रभारी विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि संदिग्ध पड़े सामान को कब्जे में ले लिया गया है।
मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।