District Administration Cracks Down on Illegal Sale of Thai Magur Fish in Amethi अमेठी: मांगुर मछली की बिक्री पर सख्त हुआ प्रशासन, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsDistrict Administration Cracks Down on Illegal Sale of Thai Magur Fish in Amethi

अमेठी: मांगुर मछली की बिक्री पर सख्त हुआ प्रशासन

Gauriganj News - अमेठी में अवैध रूप से बेची जा रही थाई मांगुर मछली की बिक्री को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने छापेमारी की। डीएम के निर्देश पर मत्स्य विभाग की टीमों ने विभिन्न बाजारों में कार्रवाई की। कुछ मछलियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 8 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी: मांगुर मछली की बिक्री पर सख्त हुआ प्रशासन

अमेठी। संवाददाता स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक मानी जाने वाली अवैध रूप से बेंची जा रही थाई मांगुर मछली की बिक्री को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम के निर्देश पर मत्स्य विभाग की टीमों ने जायस, गांधी नगर और कमला नगर जैसे बाजारों में छापेमारी की। मत्स्य निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक जगह को छोड़कर बाजारों में मांगुर मछली की बिक्री नहीं पाई गई, लेकिन सभी विक्रेताओं को सचेत कर दिया गया है कि भविष्य में इसकी बिक्री पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम के साथ बाजारों में छापेमारी की गई।

लोगों को मांगुर मछली के बारे में बताया गया। गांधीनगर बाजार में दो-तीन किलो मछली पाई गई उसे तत्काल नष्ट भी कराया गया। मत्स्य निरीक्षक ने बताया कि मांगुर मुख्य रूप से दक्षिण भारत की आंध्र प्रदेश से आती है इसमें लेड की मात्रा अधिक होती है, जिससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही अमेठी में लगभग 5 कुंतल मांगुर मछली नष्ट कराई गई थी जिसकी कीमत लाखों में थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।