भोजन में ज्यादा नमक डालने को लेकर हुए विवाद में दोस्त की हत्या
पुलिस ने सूचना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया

सनसनीखेज नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अमर कॉलोनी इलाके में भोजन में बनाते समय नमक ज्यादा डालने को लेकर दो दोस्तों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे पर कांच की बोतल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल शख्स ने अपने बचाव में आरोपी पर हमला किया, जिससे वह भी घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने 30 वर्षीय राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि आरोपी लालजी को उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कांच की बोतल भी बरामद कर ली है।
पुलिस उपयुक्त रवि कुमार ने बताया कि राकेश उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गांव इंधानी मऊ का रहने वाला था। दिल्ली में मजदूरी करता था और निर्माणाधीन इमारत में ही रहता था, जबकि उसकी पत्नी लुधियाना में अलग रहती है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राकेश, आरोपी लालजी, तेजीलाल और रामजीवन एक ही गांव के रहने वाले हैं। सभी दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वर्तमान में पी18 प्राइवेट कॉलोनी एसएन पुरी स्थित एक इमारत में मजदूरी कर रहे हैं। सात मई की रात करीब 9 बजे राकेश भोजन बना रहा था। इसी दौरान लालजी ने भोजन में नमक कम रखने के लिए कहा। राकेश ने विरोध करते हुए कहा कि अब भोजन बना दिया है, खा लेना। इस बात को लेकर राकेश और लालजी के बीच विवाद हो गया। लालजी ने राकेश पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। राकेश ने भी अपने बचाव में बोतल के टूकड़े से लालजी पर वार कर घायल कर दिया। राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। तेजीलाल ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां राकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उपचार के बाद लालजी को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।