Meritorious Students Honored at Karamsingh Bohra Memorial School in Betalghat सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावियों का सम्मान, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsMeritorious Students Honored at Karamsingh Bohra Memorial School in Betalghat

सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावियों का सम्मान

फोटो बेतालघाट, संवाददाता। स्व. करम सिंह बोहरा स्मृति न्यास की ओर से गुरुवार को स्व. करम सिह बोहरा स्मृति सरस्वती विद्या मंदिर बेतालघाट में कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 8 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावियों का सम्मान

बेतालघाट, संवाददाता। स्व. करम सिंह बोहरा स्मृति न्यास की ओर से गुरुवार को स्व. करम सिंह बोहरा स्मृति सरस्वती विद्या मंदिर बेतालघाट में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरों की सूची में हाईस्कूल में 22 वां स्थान प्राप्त करने पर छात्र वीरेंद्र तड़ियाल को 25 हजार रुपये और विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर आदित्य बेलवाल को 20 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। स्व. करम सिंह बोहरा स्मृति न्यास के अध्यक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शिव दत्त जोशी ने कहा कि विद्यालय को उत्तराखंड के पटल पर स्थान दिलाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

समारोह को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने बच्चों का मेरिट सूची में नाम आने पर विद्यालय परिवार और अभिभावकों को बधाई दी। यहां किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य दलीप बोहरा, मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, न्यास के उपाध्यक्ष पीएल वर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र बेलवाल, पूर्व प्रधानाचार्य आनन्द बल्लभ पांडे, दामोदर जोशी, सेवानिवृत्त सूबेदार आनन्द सिंह रावत, केएस जलाल, सीमा तिवारी, नन्दी खुल्बे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।