Palwal Administration Takes Major Step for Disaster Preparedness with Fire Audits and Sirens शिक्षण संस्थान, उद्योगों में सायरन लगाने के आदेश, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPalwal Administration Takes Major Step for Disaster Preparedness with Fire Audits and Sirens

शिक्षण संस्थान, उद्योगों में सायरन लगाने के आदेश

पलवल प्रशासन ने आपात स्थितियों से निपटने के लिए औद्योगिक इकाइयों और शिक्षण संस्थानों को फायर ऑडिट करवाने और सायरन लगाने का निर्देश दिया है। एसडीएम ज्योति ने कहा कि इससे आपदा के समय चेतावनी दी जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 8 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षण संस्थान, उद्योगों में सायरन लगाने के आदेश

पलवल। जिला में आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एसडीएम पलवल ज्योति ने औद्योगिक इकाइयों और शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने भवनों का फायर ऑडिट करवाएं और वहां सायरन अनिवार्य रूप से लगवाएं, ताकि किसी भी आपदा के समय तुरंत चेतावनी दी जा सके। गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम ज्योति ने यह निर्देश दिए। बैठक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में बुलाई गई थी। इसमें जिले की औद्योगिक इकाइयों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

एसडीएम ज्योति ने कहा कि सभी संस्थान अपने भवनों का फायर ऑडिट जरूर कराएं और मॉक ड्रिल की योजना बनाकर उसका नियमित अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि समय पर की गई तैयारी से किसी भी आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य में देरी नहीं होगी। इसके लिए संस्थानों को एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) भी तैयार करनी होगी। उन्होंने शिक्षण संस्थानों से अपील की कि वे ऐसे विद्यार्थियों की सूची जिला प्रशासन को दें जो वालंटियर के रूप में आपदा प्रबंधन में जुड़ना चाहते हैं। इस सूची में विद्यार्थियों का नाम, उम्र, ब्लड ग्रुप और क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका सहयोग लिया जा सके। एसडीएम ने कहा कि मॉक ड्रिल के लिए पहले से जानकारी दी जाती है, जिसमें सायरन और चेतावनी संकेतों के साथ घोषणाएं की जाती हैं। आपात स्थिति में जनता से अपेक्षा की जाती है कि वे केवल विश्वसनीय सूचना पर भरोसा करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। इस मौके पर एसडीएम होडल एवं एमडी शुगर मिल विकास यादव ने भी उद्योगों और शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए कि उनके यहां सायरन लगे होने चाहिए जो पूरी तरह क्रियाशील हों। सायरन ऐसी जगह लगाया जाए जहां जरूरत पड़ने पर तत्काल पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता और सतर्कता से ही किसी भी आपदा से बचा जा सकता है। बैठक में एसडीएम हथीन गुरमीत सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीएमसी मनीषा शर्मा, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त आर्मी पर्सन समय सिंह सहित अन्य अधिकारी व संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।