दोस्त की भाभी से अवैध संबंध, अचनाक प्रेमिका की मौत से बौखलाया प्रेमी, शक में दोस्त की हत्या
मेरठ में हुए शादाब हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। शादाब की हत्या उसके ही दोस्त सोनू ने की थी। सोनू का शादाब की भाभी से अवैध संबंध था। पिछले महीने भाभी की अचानक मौत हो गई। इससे सोनू बौखला गया। उसे शक था कि शादाब ने ही अपनी भाभी को मार डाला है।

मेरठ के लोहियानगर में हुए शादाब हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शादाब की हत्या को उसके दोस्त सोनू ने ही अपने साथी बिलाल के साथ मिलकर अंजाम दिया। सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ में गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया और उसके पैर में गोली लगी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनू का शादाब की भाभी शहनुमा से अवैध संबंध था। शहनुमा की संदिग्ध हालात में पिछले महीने मौत हो गई थी। सोनू को शक था कि शहनुमा की हत्या की गई है और इसमें शादाब का हाथ है। बदला लेने के लिए उसने शादाब का कत्ल कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया लोहियानगर क्षेत्र में बिजली बंबा रोड पर नरहेडा गांव के जंगल में 27 अप्रैल को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में पता चला कि मृतक का नाम शादाब निवासी मेवगढ़ी मजीदनगर लिसाड़ी गेट था। उसके भाई सलीम की ओर से पहचान की गई और मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शादाब के दोस्त सोनू निवासी मेवगढ़ी मजीदनगर को बुधवार देररात गिरफ्तार कर लिया। हत्या से पहले शादाब के साथ सोनू को लोगों ने देखा था और कत्ल के बाद से सोनू फरार था। आरोपी को पुलिस तमंचा बरामद कराने के लिए गुरुवार अलसुबह साथ लेकर जा रही थी। सोनू ने जुर्रानपुर फाटक के पास पुलिस जीप से कूदकर फरार होने का प्रयास किया और इसी दौरान मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी।
प्रेमिका की हत्या का बदला लेने को किया कत्ल
एसपी सिटी ने बताया सोनू और शादाब दोनों पड़ोसी थे। सोनू का शादाब की भाभी शहनुमा पत्नी मोहसिन से अवैध संबंध थे। सोनू ने खुलासा किया करीब एक माह पूर्व शहनुमा को शादाब के साथ कमरे में मोहसिन ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इसी को लेकर मोहसिन ने शहनुमा और शादाब को पीटा था। इसके अगले दिन शहनुमा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किठौर थाने में मुकदमा शहनुमा के परिजनों ने मोहसिन के खिलाफ दर्ज कराया था। शहनुमा की मौत के लिए सोनू अपने दोस्त और शहनुमा के देवर शादाब को जिम्मेदार मानता था। इसी का बदला लेने के लिए शादाब की हत्या की प्लानिंग की।
दोस्त के साथ मिलकर गोली मारी, हत्या की वीडियो बनाई
सोनू ने बताया उसने दोस्त बिलाल के साथ मिलकर सोनू को मारने की योजना बनाई। सोनू के पास पहले से तमंचा था, जिसे लेकर 27 अप्रैल को बिजली बंबा रोड पहुंचे। सोनू को बुलाया और ठेके से शराब लेकर पीने गए। जब शादाब नशे में हो गया तो सोनू ने बिलाल को वीडियो बनाने के लिए कहा और तमंचे से बिलाल के सिर से सटाकर गोली मार दी। हत्या के बाद सोनू ने बिलाल की लाश पर थूका और फरार हो गया।
टशनबाजी में दोस्त को भेजी हत्या की वीडियो
एसपी सिटी ने बताया सोनू ने टशनबाजी में अपने दोस्त अजीम को व्हाट्सएप पर कॉल किया और बताया कि शादाब की हत्या कर दी है। अजीम को यकीन नहीं हुआ तो सोनू ने शादाब को गोली मारने की वीडियो अजीम के मोबाइल पर भेज दी। बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया था। पुलिस ने ये वीडियो रिकवर कर ली। इसे साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया है।