Enhanced Security Measures at Indo-Nepal Border After Operation Sindoor इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी जारी, सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsEnhanced Security Measures at Indo-Nepal Border After Operation Sindoor

इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी जारी, सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर

Maharajganj News - सतर्कताऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बनी हुई है। अलर्ट घोषित होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। सोनौली से लेकर ठूठीबारी

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 9 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी जारी, सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बनी हुई है। अलर्ट घोषित होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। सोनौली से लेकर ठूठीबारी तक मुख्य सीमा से लेकर पगडंडी रास्तों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। डाग स्क्वायड की मदद से हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी व ड्रोन की मदद से खुली सीमा पर नजर रखे जा रही है। ठूठीबारी संवाद के अनुसार एसएसबी ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। सीमा पर तैनात जवान किसी भी स्थिति को लेकर लगातार पैदल पेट्रोलिंग कर रहे हैं। एसएसबी कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देश पर ठूठीबारी के कार्यक्षेत्र में एसएसबी के जवानों द्वारा व्यापक गश्त अभियान चलाया गया।

पिलर संख्या 506 से शुरू होकर पिलर संख्या 504 तक जवान गश्त करते रहे। इस दौरान सीमाई लोगों से संवाद कर जवान जागरूक कर रहे हैं। कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने बताया कि सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारी व जवान राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीमा पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसमें स्थानीय पुलिस, कस्टम के साथ ग्रामीणों का सहयोग भी लिया जा रहा है। सोनौली संवाद के अनुसार सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। आसपास के सीमाई इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। कड़ी जांच के बाद ही किसी को आने-जाने दिया जा रहा है। वाहनों की सघन तलाशी हो रही है। सीमाई इलाकों में बैरियर लगाकर जांच किए जा रहे हैं। निचलौल संवाद के अनुसार सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग तेज कर दिया है। एसएसबी के कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देशन में समवाय पथलहवा के कार्यक्षेत्र में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। यह तलाशी अभियान कनमिसवा के औरहवा पोस्ट पर किया गया। इसकी निगरानी उप कमांडेंट महावीर भामू ने की। इस अभियान में सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास, अन्य कर्मी और नेपाल की ओर से एपीएफ निरीक्षक सुभाष अधिकारी भी शामिल रहे। कमांडेंट शक्ति सिंह ने बताया कि सीमा पर सभी नाका और पगडंडियों पर आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से तलाशी की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसएसबी के अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी होने पर तुरंत सुरक्षाबलों को दें। ग्रामीणों के साथ एसएसबी जवानों ने की बैठक भगवानपुर संवाद के अनुसार भगवानपुर बीओपी कैंप में एसएसबी 22वीं वाहिनी के एसआई सर्वेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें लोगों को जागरूक किया गया। जवानों ने सबको सतर्कता बरतने व चौकन्ना रहने की सलाह दी। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व उनकी हरकतों को देखकर तत्काल सूचित करने की अपील की। तस्करी व घुसपैठ रोकने को लेकर सहयोग पर बातचीत की गई। इस दौरान भंवर सिंह, गिरजा शंकर पाण्डेय, अमित यादव, लल्ला कौशल, शाहरुखान, अहमद हुसैन, राजाराम भारतीय, राजेश जायसवाल, मोहम्मद रजा, घनश्याम सिंह, महेंद्र पांडेय, राम रतन व अनिल आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।