Police Register Case Against Three for Assaulting Sanitation Worker in Baradiha Kala Village सफाईकर्मी की पिटाई मामले में तीन पर केस, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Register Case Against Three for Assaulting Sanitation Worker in Baradiha Kala Village

सफाईकर्मी की पिटाई मामले में तीन पर केस

Mirzapur News - हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा कला गांव में सफाईकर्मी की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 8 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
सफाईकर्मी की पिटाई मामले में तीन पर केस

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा कला गांव में सफाईकर्मी की पिटाई मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बरडीहा कला गांव निवासी श्रीकृष्ण धरकार सफाईकर्मी हैं। तहरीर देकर बताया कि बुधवार को देवरी बाजार से सरकारी कार्य कर वापस घर आ रहा था। जैसे ही गोरगी गांव के सब्जी मंडी के पास पहुंचा। तभी पुरानी रंजिश को लेकर हलिया निवासी श्याम नरेश समेत तीन लोग ने बाइक रोक लिया। गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट कर सिर फोड़ दिया और अंगुली व हाथ में चोट आई।

पिटाई कर सभी भाग निकले। जान से मारने की धमकी भी दिए। पीड़ित ने प्राथमिक उपचार के बाद हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।