जैथरा तिहरे सराफा हत्याकांड के सभी आरोपी बरी
Etah News - रेडक्रास दिवस पर गुरुवार को मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। चार रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनका प्राचार्य और सीएमओ द्वारा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।...

रेडक्रास दिवस पर गुरुवार को मेडिकल कालेज की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में चार रक्तवीरों ने पहुंचकर रक्तदान किया है। रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. रजनी पटेल, सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी और डा.नौशाद ने प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डा. रजनी पटेल, डा. नौशाद और सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। शिविर का शुभारंभ होने के बाद प्रथम रक्तदाता के रूप में सत्येन्द्र तिवारी ने ब्लड बैंक में रक्तदान किया। जिनका प्राचार्य, सीएमओ ने जूस और बिस्कुट देकर उत्साहर्धन किया। गुरुवार को चार रक्तदाताओं में इनके अलावा कुमारी रश्मि, मुकेश यादव, नितिन जैन शामिल रहे।
रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा.रजनी पटेल ने कहा कि रक्तदान महादान है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समय-समय पर रक्तदान शिविर होने से ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता बनी रहती है। ब्लड बैंक प्रभारी डा. जुगेन्द्र कुमार, मेडिकल आफिसर डा. प्रतीक शर्मा, काउंसलर रजत, विक्रम, सागर एलटी, नर्सिग आफिसर इब्राहिम, सनी लैब असिस्टेंट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।