Mock Drill Conducted in Kanth Amidst Tensions Between India and Pakistan मॉक ड्रिल में एसडीएम ने कराया अभ्यास, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMock Drill Conducted in Kanth Amidst Tensions Between India and Pakistan

मॉक ड्रिल में एसडीएम ने कराया अभ्यास

Moradabad News - हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल को देखते हुए, नगर कांठ में गुरुवार को मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। SDM संत दास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 8 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल में एसडीएम ने कराया अभ्यास

हिंदुस्तान और पाकिस्तान में युद्ध के माहौल को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार नगर में गुरुवार को मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया, जिसमें फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शुक्रवार को नगर कांठ के डीएसएम इंटर कॉलेज में प्रातःकाल मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग व छात्र-छात्रों ने अभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांठ एसडीएम संत दास पवार ने बताया कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल है इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन समय में यदि आग लग जाती है तो किस तरह से व्यक्ति को अपना बचाव करना है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को ऐसी पस्थिति में क्या करना चाहिए विस्तृत जानकारी दी। फायर ब्रिगेड द्वारा आग लगाकर इसका अभ्यास कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने भी अभ्यास कराया गया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन समय में सभी को अपना बचाव कर देश के प्रति योगदान देकर सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर राजीव चौधरी ने बताया कि अभ्यास के दौरान एम्बुलेंस और प्राथमिकता देने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी अपनी पोजीशन में रहे और सही प्रकार से मॉक ड्रिल का अभ्यास करने में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। कांठ नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम अंसारी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा और सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस मौके पर गन्ना समिति के अध्यक्ष कुंवर सुरेंद्र सिंह, ईओ प्रियंका, प्रधानाचार्य डीएसएम इंटर कॉलेज के डॉक्टर कुमार देव अवस्थी ,तहसीलदार अंजली सिंह छात्र-छात्राएं अभिभावक नगर पंचायत का स्टाफ, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।