Dowry Death Case Arrest of Main Accused in Jagjipur दहेज हत्या में पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDowry Death Case Arrest of Main Accused in Jagjipur

दहेज हत्या में पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Ghazipur News - जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जंगीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात विवाहिता की संदिग्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 8 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
दहेज हत्या में पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जंगीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विवाहिता ज्योति सिंह के पिता सर्वजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। अभिषेक मोबाइल, गाड़ी और पैसों की मांग करता था। मांगें पूरी न होने पर वह ज्योति से मारपीट करता था। सोमवार को अभिषेक ने ज्योति की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद से आरोपी फरार था। गुरुवार को थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि अभिषेक तारनपुर तिराहे के पास खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। इसके बाद घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।