Transfer of Accountants and Computer Operators in Garhwa District प्रखंड संसाधन केंद्र के 13 लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों का हुआ तबादला, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTransfer of Accountants and Computer Operators in Garhwa District

प्रखंड संसाधन केंद्र के 13 लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों का हुआ तबादला

गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यरत लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों का स्थानांतरण किया। विभिन्न स्थानों से कई कर्मचारियों को नए प्रखंड संसाधन केंद्रों में भेजा गया है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 8 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड संसाधन केंद्र के 13 लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों का हुआ तबादला

गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्रों में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित/कार्यरत्त लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटरों का स्थानांतरण किया है। लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटरों में प्रदीप कुमार शुक्ला को कांडी से मझिआंव, प्रेम नीलम समद को रमना से डंडई, मानिक चंद गुप्ता को रमकंडा से चिनियां, चंदन कुमार को नगर ऊंटारी से खरौंधी स्थानांतरित कर दिया गया है। उसी तरह प्रभाकर कुमार सिन्हा को गढ़वा से रमकंडा, ब्रम्हदेव राम को भवनाथपुर से धुरकी, मनुज कुमार सहाय को चिनियां से मेराल, राकेश कुमार तिवारी को डंडई से नगर ऊंटारी, अरुण कुमार गुप्ता को धुरकी से रमना, राकेश रौशन तिर्की को मझिआंव से कांडी, अभय कुमार को रंका से गढ़वा, धनंजय प्रसाद गुप्ता को भंडरिया से बरडीहा और धनंजय प्रसाद गुप्ता को मेराल से रंका स्थानांतरित किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि स्थानांतरण आदेश जारी करने के बाद सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि स्थानांतरित लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर को नवपदस्थापित प्रखंड संसाधन केन्द्र में योगदान के लिए 12 मई तक हर हाल में विरमित करना सुनिश्चित करेंगे। सभी स्थानांतरित लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर का मई महीने का मानदेय भुगतान नव पदस्थापित प्रखड संसाधन केंद्र से ही देय होगा। उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नवपदस्थापित प्रखंड संसाधन केंद्र में योगदान के फलस्वरूप 13 मई को अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत कराएंगे। साथ ही जिन कर्मियों द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया गया होगा तो 13 मई को उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।