एयर स्ट्राइक करके सेना ने भारत का सिर किया ऊंचा
Mainpuri News - बेवर। मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को यहां कहा कि पहलगाम की घटना के बाद सेना ने एयर स्ट्राइक करके देश को गौरवान्वित करने का मौका दिया है।

मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को यहां कहा कि पहलगाम की घटना के बाद सेना ने एयर स्ट्राइक करके देश को गौरवान्वित करने का मौका दिया है। पूरा देश सेना के साथ एकजुट होकर खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ सेना की किसी भी तरह की कार्रवाई सम्मान की हकदार है। सपा सेना के साथ खड़ी है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और इसको लेकर की जा रही कार्रवाई की सराहना कर रहा है। सांसद मोटा रोड निवासी पूर्व प्रधान रामतीर्थ के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद पर कार्रवाई करनी चाहिए।
भारत पर किसी भी तरह का हमला अक्षम्य है। एयर स्ट्राइक से जुड़ा सरकार का हर फैसला मंजूर है। लेकिन देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तल्खी जताई और कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि सरकारी दफ्तरों में गोबर से बने पेंट से पुताई की जाए। मुख्यमंत्री सबसे पहले सीएम आवास और सीएम कार्यालय को गोबर के पेंट से पुतवाएं। इसके बाद नई नीति बनाई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।