नालों की सफाई कराने की मांग
गाजियाबाद के पटेलनगर और लोहियानगर के निवासियों ने मानसून से पहले नालों की सफाई की मांग की है। कचरे के कारण जल निकासी में समस्या आ रही है, जिससे बारिश के दिनों में घरों के बाहर पानी भर जाता है।...

गाजियाबाद। मानसून से पहले पटेलनगर और लोहियानगर के लोगों ने नालों की सफाई कराने की मांग की है। नालों में कचरा होने के कारण जल निकासी नहीं हो पाती। ऐसे में बारिश के दिनों में घरों के बाहर पानी भर जाता है। मेरठ रोड पर सबसे ज्यादा परेशानी रहती है। लोहियानगर निवासी करमपाल सिंह ने बताया नालों में रेहड़ी पटरी वाले कचरा डाल रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही। जगह-जगह रेहड़ी पटरी हैं। बारिश के दिनों मं जल निकासी नहीं हो पाती। पटेलनगर निवासी सतीश कुमार ने बताया कि नालों की सफाई नहीं होने से दिक्कत रहती है।
लोगों ने नगर निगम से नालों की सफाई कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।