Hina Rabbani Khar Priyanka Chaturvedi fiercely lashed out at LOC firing s400 Lahore Indian Army हिना रब्बानी खार ने भारत को बारे में दिया गलत बयान, प्रियंका चतुर्वेदी ने जमकर लगाई लताड़, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHina Rabbani Khar Priyanka Chaturvedi fiercely lashed out at LOC firing s400 Lahore Indian Army

हिना रब्बानी खार ने भारत को बारे में दिया गलत बयान, प्रियंका चतुर्वेदी ने जमकर लगाई लताड़

Indian pakistan tension: पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की तरफ से तमाम लोगों ने भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की। इसी को निशाने पर लेते हुए शिवसेना उद्धव गुट की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने हिना पर निशाना साधा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
हिना रब्बानी खार ने भारत को बारे में दिया गलत बयान, प्रियंका चतुर्वेदी ने जमकर लगाई लताड़

पहलगाम हमले को लेकर भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तानी आतंकियो के ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद दोनों देशों की राजनीति तेज है। दोनों देशों का पक्ष और विपक्ष आपस में मिलकर एक दूसरे पर हमलावर हो रहा है। ऐसे ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत के बारे में गलत बयानी की। जवाब देते हुए शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने ओसामा बिन लादेन और मौलाना मसूद अजहर का नाम लेकर जबरदस्त लताड़ लगाई।

प्रियंका ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "दुनिया में अगर किसी भी 3 साल के बच्चे से पूछेंगे की दुष्ट देश कौन है तो वह आपको पाकिस्तान का नाम ही बताएगा। ओसामा बिन लादेन, मौलाना मसूद अजहर से लेकर दाऊद तक, लश्कर से लेकर जैश-ए- मोहम्मद तक तमाम आतंकी संगठन और आतंकवादियो की पनाहगाह पाकिस्तान ही है। कानून की अगर बात है तो दुष्टों ने नियम-आधारित दुनिया को कब समझा है?"

क्या कहा था हिना रब्बानी ने

भारतीय एयरफोर्स द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान के तमाम लोगों ने भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने की कोशिश की। इसी क्रम में हिना रब्बानी खार ने भी लिखा, "मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, क्योंकि मैं 2011-13 में पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर खुद को क्षेत्रीय शांति के मामले में एक अथक आशावादी कहती थी। सच तो यह है कि आजद का भारत एक रोग देश है, जिसे लगता है कि उसे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों, व्यवस्था, नियमों पर हमलों से छूट मिल जाएगी। वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह कुछ भी कर सकता है।"

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया भारत का नया दुश्मन, उपमहाद्वीप में जिहाद का ऐलान
ये भी पढ़ें:‘सुदर्शन चक्र’ और इजरायली ड्रोन बने भारत के कवच, पाक को घर में घुसकर कैसे मारा?

आपको बता दें कि खार का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पीओके और पाकिस्तान के इलाकों में एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहाइशी इलाकों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। इसकी वजह से इन इलाकों में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 13 लोग मारे गए, जबकि 59 लोग घायल हो गए।

गुरुवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक भारत के शहरों पर हमला करने के लिए पाकिस्तान ने भी ठीक इसी तरह से मिसाइलों के जरिए हमला करने की कोशिश की लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने न केवल इनके इस हमले के ध्वस्त कर दिया, बल्कि पाकिस्तानी शहर लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया।