4.90 मिली ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - गौरीफंटा और पलिया में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो नेपालियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 4 ग्राम 90 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस...

गौरीफंटा/पलिया। भारत नेपाल बार्डर पर एसएसबी और पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए दो नेपालियों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेजा है। एसएसबी गौरीफंटा व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया था। इसमें डिगनिया तिराहे पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट मनफूल खान व गौरीफंटा कोतवाल सतीश चंद्र के नेतृत्व में नाका लगा हुआ था और आने-जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पलिया की ओर से एक बाइक पर दो नेपाली युवक आते दिखे और चेकिंग देखने के बाद वह हड़बड़ा गए।
जिसपर शक होने पर दोनों को रोका गया और तलाशी ली गई तो उनके पास से चार ग्राम 90 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। दोनों ने बताया कि पलिया-दुधवा रोड पर स्थित एक दुकान से वह यह ब्राउन शुगर लेकर आए थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जयराज राना पुत्र ठग्गा राना व भानुदत्त राना पुत्र नत्थू राना निवासी धनगढ़ी का होना बताया है। दोनों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।