ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना पर गर्व है, पाक के खिलाफ ऐक्शन पर बोले लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमें सेना पर गर्व है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई का राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने समर्थन किया है। लालू ने इस ऑपरेशन पर गुरुवार को पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें देश की सेना पर गर्व और गुमान है। उनकी बेटी और आरजेडी सासंद मीसा भारती ने कहा कि भारत की सेना मजबूत और सक्षम है। हम सेना के साथ खड़े हैं और हमारी आर्मी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग सेना के साथ हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह केंद्र सरकार के साथ हैं, तो उन्होंने जवाब दिया- हम लोग सेना के साथ हैं। इससे पहले लालू के बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष एकजुट होकर साथ खड़ा हुआ है।
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि देश सुरक्षित रहेगा तो पक्ष और विपक्ष सब रहेंगे। आतंकवाद का पूरी तरह सफाया होना चाहिए। पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार जो भी कार्रवाई करती है, हम लोग उसके साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब मिलना चाहिए। भारतीय सेना ने पहले भी कई बार इतिहास रचा है और पाक सेना को सरेंडर तक करने को मजबूर किया है।