देश की सुरक्षा के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं, तेजस्वी यादव का मोदी सरकार को समर्थन
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए पक्ष और विपक्ष सभी एक साथ खड़े हैं।
पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के ऐक्शन पर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात आएगी तो पूरा देश एक साथ खड़ा है। चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सभी लोग एक हैं। तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि देश है तभी हम सब हैं और भारतीय सेना की बदौलत ही हम सुरक्षित हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातीत में कहा कि सेना की वजह से ही हमारी सीमा सुरक्षित है। सेना पर हमारा पूरा भरोसा है। भारतीय सेना ने पहले भी कई बार इतिहास रचने का काम किया है। पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए और भारत ने पाक सेना को सरेंडर कराते हुए युद्ध में हराया।
भारत-पाक तनाव के बीच सर्वदलीय बैठक को लेकर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार जब भी मीटिंग में बुलाती है तो हम लोगों का पूरा साथ रहता है। भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने देश को नुकसान पहुंचाने का काम किया, उनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार जो भी निर्णय लेती है हम उसके साथ हैं। हम सब चाहते हैं कि जल्द से जल्द आतंकवाद का सफाया हो।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने आतंकियों ने हमला कर 26 पर्यटकों को मार दिया था। इसके जवाब में भारत ने मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इनमें बड़ी संख्या में आतंकवादी भी मारे गए। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। बौखलाहट में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलीबारी शुरू कर दी गई। भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी गोलीबारी की जा रही है। पाक गोलीबारी में 16 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान ने बुधवार देर रात भारत के 15 शहरों में हमले की कोशिश भी की, लेकिन भारत ने उसके प्रयासों को नाकाम कर दिया। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है।