खगड़िया: मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, अर्द्धनिर्मित हथियार व उपकरण सहित चार गिरफ्तार
खगड़िया जिले की चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में विभिन्न क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। पुलिस...

खगड़िया। जिले की चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस एवं एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के मकसुदपुर निवासी मकबूल आलम के पुत्र मो. सईद उर्फ रैन,मकसुदपुर खानका चौक निवासी मो. असलम के पुत्र मो. सोनू उर्फ सरफराज, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेरासी पीर पहाड़ निवासी दिनेश चौधरी का पुत्र सियाराम चौधरी व बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी स्व. दिनेश यादव का पुत्र बिट्टू यादव शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी के दिशा-निर्देश पर शहर के चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई गैना यादव के घर पर बुधवार की रात की गई।-गैना
यादवा जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का स्थायी निवासी बताया जाता है। उसके सन्हौली मोईन में स्थित घर पर छापामारी करते हुए अवैध अग्नेयास्त्र के निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद करते हुए एसटीएफ व जिले की चित्रगुप्तनगर पुलिस ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार लिया। इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि चित्रगुप्तनगर थाना कांड सं- 52/2025 दर्ज कर पुलिस द्वारा विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।- पुछताछ के कम में ज्ञात तथ्यों के आधार पर अन्य हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। साथ ही गिरफ्तार तस्करों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। कार्टवाई में लेथ मशीन, मिलिंग मशीन,ग्राइंडर मशीन, ड्रिल मशीन मोटर, मोबिल मापने वाली मशीन,ऑयल मशीन, 12 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल का बैरल, 10 पीस 6 सूत वाला एल्वील, सात सूत वाला एल्वील- 9 पीस, 6 एमएम वाला एल्वील- 9 आदि बरामद किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।