Mock Drill Conducted at ABR Foundation School to Teach Emergency Response एबीआर फाउंडेशन स्कूल में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsMock Drill Conducted at ABR Foundation School to Teach Emergency Response

एबीआर फाउंडेशन स्कूल में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

(युवा पेज)ताया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों जैसे की आग लगने, भूकंप या आतंकी हमले में त्वरित और समुचित प्रतिक्रिया देना सिखाना

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 8 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
एबीआर फाउंडेशन स्कूल में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

सासाराम, नगर संवाददाता। सासाराम के एबीआर फाउंडेशन एवं एबीआर किड्स फाउंडेशन स्कूल में देश की वर्तमान स्थिति में सजगता एवं सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में सभी को त्वरित प्रतिक्रिया सिखाना था। मॉक ड्रिल का नेतृत्व खेल प्रशिक्षक सुधाकर मिश्रा एवं विद्यालय के कौंसिल मेम्बर्स ने किया। मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ. पृथ्वीपाल सिंह ने बच्चों को मॉक ड्रिल के आयोजन के उद्देश्य को बताया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों जैसे की आग लगने, भूकंप या आतंकी हमले में त्वरित और समुचित प्रतिक्रिया देना सिखाना था। ड्रिल की शुरुआत आपातकालीन सायरन बजने के साथ हुई।

डॉ. सिंह ने मॉक ड्रिल के महत्व को चिन्हित करते हुए कहा कि आपात स्थिति में सिर्फ साहस हीं काफी नहीं, बल्कि उचित प्रशिक्षण और मानसिक तौर पर भी हमें तैयार रहना होता है। इसी के तहत बच्चों को हवाई हमले होने पर बचाव के गुर सिखाए गए। सायरन बजने पर कमरे की बत्ती बुझा देने की बात भी बताई गई। इस दौरान प्रत्येक छात्र, शिक्षक और स्टाफ को आपदा की स्थिति में शांतिपूर्वक, अनुशासित और समयबद्ध तरीके से खुद को और साथ हीं अपने लोगों को प्राथमिक सुरक्षा देने की अपील की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।