सोप स्टोन कारोबारी विधायक भगत के साथ मुख्यमंत्री धामी से मिले
हल्द्वानी में हिमालय चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोप स्टोन कारोबारियों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने खनन, परिवहन और व्यापार में आ रही अड़चनों के समाधान की...
हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता हिमालय चैंपर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने गुरुवार को देहरादून में सोप स्टोन कारोबारियों की समस्याओं को लेकर विधायक बंशीधर भगत के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कारोबारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में सोप स्टोन के खनन, परिवहन और व्यापार से जुड़े उद्योगों को कई तरह की प्रशासनिक और तकनीकी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें खनन पर रोक, पर्यावरणीय मंजूरियों में देरी, परिवहन नियमों की जटिलताएं, लंबे समय से उत्पादन नहीं होने से कर्मचारियों के वेतन का अतिरिक्त दबाव प्रमुख है।
उन्होंने कहा कि इन दिनों सोप पाउडर का उत्पादन नहीं होने की स्थिति में बिजली का बिल माफ किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने कारोबारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उद्योग प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाएं। विधायक बंशीधर भगत कहा कि सोप स्टोन के खनन पर प्रतिबंध से उद्योग पर खतरा मंडरा रहा है। सरकार उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करे ताकि इस उद्योग से जुड़े हजारों लोग फिर से रोजगार से जुड़ सकें। प्रतिनिधि मंडल में हिमालयन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के राहुल वार्ष्णेय, मनोज डागा, अनुज हुंडीवाल, सुमंत, राजेंद्र दफ़ौटी, अमित अग्रवाल, मुजीब, राजेंद्र बोरा, मनप्रीत सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।