अच्छी खबर: राज्य स्तरीय अवार्ड हासिल कर सकेंगे शिल्पकार
Bagpat News - - परंपरागत शिल्पकारों को मिलेगा अवार्डअच्छी खबर: राज्य स्तरीय अवार्ड हासिल कर सकेंगे शिल्पकारअच्छी खबर: राज्य स्तरीय अवार्ड हासिल कर सकेंगे शिल्पकार

विशिष्ट हस्तशिल्प उत्पाद बनाने वाले शिल्पकार राज्य स्तरीय अवार्ड हासिल कर सकेंगे। परंपरागत हस्तशिल्प के क्षेत्र में अपनी कला कौशल का बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिल्पकारों को राज्य स्तरीय अवार्ड मिल सकेगा। प्रदेश सरकार द्वारा परंपरागत हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में परंपरागत हस्तशिल्प की क्षेत्र में कार्यरत शिल्पकारों के लिए 20 राज्य स्तरीय हस्तशिल्प अवार्ड एवं 20 दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान किया है। इसी क्रम में शासन द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष में शिल्पकारों के अलावा विभिन्न तरह के हस्तशिल्प का कार्य कर रहे शिल्पकारों को राज्य स्तरीय अवार्ड एवं दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है।
इस संबंध में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के विजेंद्र पांडियन ने शिल्पकारों को अवार्ड देने के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। --------- मंडल स्तर पर किया जाएगा कलाकृतियों का परीक्षण शिल्पकारों द्वारा अपने आवेदन के साथ संबंधित हस्तशिल्प की कलाकृति भी प्रस्तुत करनी होगी। जिसका परीक्षण मंडल स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इसके बाद आगे की चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ------- कोट- विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के तहत परंपरागत हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कलाकृति बनाने वाले शिल्पकारों को राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किया जाएगा। मुख्यालय से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। अवार्ड के लिए शिल्पकारों के आवेदन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी। अर्चना तिवारी, उपायुक्त उद्योग बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।