शिक्षकों ने किया रक्तदान, मदर्स डे पर दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभाएं
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षकों, अभिभावकों और समाजसेवियों ने भाग लिया। मदर्स डे पर एमजी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।...

मुजफ्फरनगर। एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। वहीं इसी विद्यालय की संस्था एमजी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे मनाया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई। एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, तथा स्थानीय समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने कहा रक्तदान एक महादान है। यह न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचा सकता है, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदाताओं की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच कर, सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को संपन्न किया। इस शिविर की सफलता के लिए सभी आयोजकों और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। -- मदर्स डे पर अभिभावकों ने देखी विद्यार्थी की प्रतिभा एमजी पब्लिक स्कूल प्रांगण में मदर्स डे का आयोजन हर्ष व उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों ने गीत, संगीत और लघु नाटिकाओं पर आधारित अपनी मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से भावनात्मक प्रतिभा प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्र-छात्राओं की माताओं को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये हैंड मेड बटरफलाई बैज लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि एलकेजी कक्षा के नन्हें छात्र-छात्राओं के द्वारा माताओं के सम्मान में स्वागत गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुति देकर उत्साह का संचार किया। कक्षा एक के बच्चों ने मां को भगवान का स्वरूप बताने के लिए ‘तुझ में रब दिखता है गीत पर नृत्य प्रतिभा का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया। कक्षा एक की छात्राओं एलिश और कनिष्का के अलावा छात्रा पल्लवी और करूणा ने मां के महत्व और उसके समर्पण, संघर्ष तथा प्रेम को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत कर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। यूकेजी और कक्षा एक के विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत प्रस्तुतियां माताओं को समर्पित की। कक्षा दो के छात्र छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ माताओं की नृत्य प्रस्तुतियों को उन्होंने विशेष तौर पर सराहने के साथ ही शिक्षिकाओं के परिश्रम की भी प्रशंसा की। एंकरिंग कक्षा चौथी के छात्र अर्थव और छात्रा गौरी चौधरी ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।