Celebrating Operation Sindoor Success Community Unites for Indian Army मुस्लिम समाज ने दिखाई एकजुटता, गूंजे भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCelebrating Operation Sindoor Success Community Unites for Indian Army

मुस्लिम समाज ने दिखाई एकजुटता, गूंजे भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और स्थानीय डॉक्टरों ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। इस अवसर पर देशभक्ति के नारे लगाए गए और महिलाओं की भूमिका की सराहना की गई। प्रतिनिधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 9 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम समाज ने दिखाई एकजुटता, गूंजे भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे

मुजफ्फरनगर। खालापार स्थित कादिर राणा की पुरानी कोठी के पास एक राष्ट्रीय सामाजिक संस्था, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, स्थानीय डॉक्टरों की टीम और मोहल्ले वासियों ने एकजुट होकर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। इस अवसर पर भारतीय सेना जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे देशभक्ति के नारे लगाए। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं भी देश की रक्षा में सबसे आगे हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधि फैजर्रहमान ने कहा देश का मुसलमान भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

शिया धर्मगुरु मोहम्मद आलम ने कहा कि अगर कोई भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, तो उसका अंजाम तय है। इस अवसर पर ओसामा, शावेज़, जुबेर, डॉक्टर अब्दुल, वाजिद, अरूज मेहरी, डॉक्टर अलीम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।