Muzaffarnagar Hospital Sees Surge in Infection Cases Amid Rising Heat वायरल के साथ डेंगू के संदिग्ध मरीजों की अस्पताल में भीड़, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Hospital Sees Surge in Infection Cases Amid Rising Heat

वायरल के साथ डेंगू के संदिग्ध मरीजों की अस्पताल में भीड़

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में मई महीने में गर्मी बढ़ने के साथ संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी में एक हजार से अधिक मरीज आते हैं, जिनमें बुखार और जुकाम के मरीज शामिल हैं। मच्छरों के प्रकोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 9 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
वायरल के साथ डेंगू के संदिग्ध मरीजों की अस्पताल में भीड़

मुजफ्फरनगर। मई महीने में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच संक्रमण लोगों को जकड़ रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की ओपीडी एक हजार मरीजों के पार पहुंच रही है। इसमें ज्यादातर मरीज संक्रमण के साथ बुखार के हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ संदिग्ध मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, जिनकी जांच में मलेरिया विभाग लगा हुआ है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या गर्मी बढ़ने के साथ फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। गुरुवार को ओपीडी में चिकित्सकों से परामर्श लेने के लिए पहुंचने वाले मरीजों में बुखार, जुकाम सहित शरीर में दर्द के मरीज पहुंच रहे हैं।

सबसे ज्यादा भीड़ ओपीडी के कमरा नंबर एक में लग रही है, जहां वरिष्ठ फिजीशियन से परामर्श के साथ मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा बताते है कि इन दिनों बुखार और संक्रमण रोगी ज्यादा है। अधिक परेशानी वाले मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जबकि अधिकतर को परामर्श के साथ दवाइयों देकर ठीक होने की सलाह दी गई है। इसके अलावा बाल रोग विभाग में भी अधिक भीड़ है। बाल रोगियों की ओपीडी 100 से अधिक है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. गरिमा अग्रवाल बच्चों को परामर्श देकर उन्हें स्वास्थ्य होने की सलाह दे रही है। सबसे ज्यादा बाल रोगियों को संक्रमण के चलते जुकाम व बुखार की समस्या आ रही है। सीएमएस डा. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को ओपीडी एक हजार से ज्यादा रही। कोई भी चिकित्सक अवकाश पर नही है। इसलिए सभी मरीजों को परामर्श मिला। भर्ती मरीजों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।