Murder of Married Woman in Baghpat Husband Arrested and Charged मृतका के मोबाइल की सभी चैट मिली डिलीट, फोरेंसिक लैब भिजवाएं जाएंगे मोबाइल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMurder of Married Woman in Baghpat Husband Arrested and Charged

मृतका के मोबाइल की सभी चैट मिली डिलीट, फोरेंसिक लैब भिजवाएं जाएंगे मोबाइल

Bagpat News - बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में एक विवाहित महिला नेहा की हत्या उसके पति प्रशांत ने की। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद प्रशांत ने पत्नी का मोबाइल हैक कर उसके चरित्र पर शक किया और चाकू से हमला कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 9 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
 मृतका के मोबाइल की सभी चैट मिली डिलीट, फोरेंसिक लैब भिजवाएं जाएंगे मोबाइल

बागपत शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में दिव्यांग पिता के साथ रह रही विवाहिता की हत्या करने वाले पति का पुलिस ने गुरुवार को चालान कर दिया। न्यायालय ने हत्यारोपी को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मृतका और हत्यारोपी पति का मोबाइल कब्जे में लेते हुए फोरेंसिक जांच को भिजवा दिए है। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण बने व्यक्ति का पता लगाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में गंगौह सहारनपुर का रहने वाला दिव्यांग विनोद कुमार पत्नी के साथ रहता है। विनोद की पुत्री नेहा ने छह साल पहले बागपत शहर के जैन मोहल्ले के रहने वाले युवक प्रशांत के साथ प्रेम विवाह रचाया था।

शादी के बाद वह जैन मोहल्ले में पति के मकान पर रह रही थी। प्रशांत ड्राइवर है, जबकि नेहा परिवार चलाने के लिए कॉस्मेटिक की दुकान पर नौकरी करती थी। दोनों का चार वर्षीय पुत्र आर्यन है, जो शहर के ही एक स्कूल में पढ़ता है। पुलिस ने बताया कि प्रशांत पिछले कुछ दिनों से पत्नी के चरित्र पर शक कर रहा था। वह चोरी छिपे नेहा का मोबाइल भी चैक करता था। बताया जाता है कि करीब एक माह पहले इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद नेहा पास के ही मोहल्ले में किराए पर रह रहे अपने माता-पिता के पास चली गई थी। गत दिवस प्रशांत ने पत्नी नेहा का वाट्सएप हैक कर लिया था। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था। इसी विवाद में प्रशांत ने पुष्कर मेले से खरीदकर लाए गए बड़े चाकू से हमलाकर पत्नी नेहा की हत्या कर दी थी। उसने नेहा के शरीर को बुरी तरह गोदा। इसके बाद गर्दन रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी पति प्रशांत का चालान कर दिया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मृतका और हत्यारोपी पति का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। मृतका के मोबाइल की सभी चैट डिलीट मिली है। बताया कि विवाद का कारण बने तीसरे व्यक्ति का पता लगाने के लिए दोनों मोबाइलों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।