UP Bareilly Faridpur Girl Horror Killing Postmortem reveals given poison ovary was ruptured किशोरी का शव दफनाने गया परिवार, पुलिस में हॉरर किलिंग की शिकायत, पोस्टमार्टम में फटी मिली ओवरी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bareilly Faridpur Girl Horror Killing Postmortem reveals given poison ovary was ruptured

किशोरी का शव दफनाने गया परिवार, पुलिस में हॉरर किलिंग की शिकायत, पोस्टमार्टम में फटी मिली ओवरी

यूपी के बरेली में फरीदपुर के भुता के एक गांव में एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। ग्रामीणों ने हॉरर किलिंग का आरोप लगाकर खाकी साथी इन्फोलाइन पर सूचना दी की तो सीओ फरीदपुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किशोरी का शव दफन करने की तैयारी कर रहे परिजन को रोककर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया।

Srishti Kunj संवाददाता, फरीदपुरFri, 9 May 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी का शव दफनाने गया परिवार, पुलिस में हॉरर किलिंग की शिकायत, पोस्टमार्टम में फटी मिली ओवरी

यूपी के बरेली में फरीदपुर के भुता के एक गांव में एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। ग्रामीणों ने हॉरर किलिंग का आरोप लगाकर खाकी साथी इन्फोलाइन पर सूचना दी की तो सीओ फरीदपुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किशोरी का शव दफन करने की तैयारी कर रहे परिजन को रोककर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया। जहर के लक्षण मिलने पर बिसरा को सुरक्षित किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक भुता के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के परिवार वाले खेती-बाड़ी करते हैं। परिवार वालों ने घर में ही परचून की दुकान खोल रखी थी। किशोरी भी अक्सर दुकान पर बैठती थी।

चर्चा है कि इसी दौरान पड़ोस के एक लड़के से किशोरी के प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिन पूर्व प्रेमी दिल्ली चला गया। इस पर किशोरी उसके पास जाने के लिए अड़ गई और मंगलवार रात अपने घर से निकलकर प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने प्रेमी के परिजन से निकाह की जिद शुरू कर दी। इसी बीच किशोरी के परिवार वालों को जानकारी हो गई और वे भी बेटी के प्रेमी के घर पहुंच गए। वे लोग किशोरी को घर ले आए और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद रात में ही परिवार वाले उसका शव दफन करने के लिए कब्रिस्तान में पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:TCS मैनेजर सुसाइड केस: निकिता, माता-पिता, बहन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

कब्र खोदते समय पहुंची पुलिस, उठाया शव

मामले की जानकारी होने पर किसी ग्रामीण ने किलिंग का आरोप लगाकर खाकी साथी इन्फोलाइन पर शिकायत कर दी। इस पर सीओ फरीदपुर संदीप सिंह और भुता इंस्पेक्टर भारत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक किशोरी के घर वाले शव को दफन करने के लिए कब्र खोद चुके थे। पुलिस के सवाल पर उन लोगों ने बीमारी से मौत होने की बात कही लेकिन रात में दफन का कारण नहीं बता सके। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

शव के पोस्टमार्टम में किशोरी की फटी मिली ओवरी

किशोरी के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो उसमें एक ओवरी (अंडाशय) फटा मिला। इसके अलावा शरीर में जहर के लक्षण भी मिले, जिसके चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।