Police Chief Inspects Barour Police Station Ensures Safety and Order गश्त पिकेट में न हो लापरवाही, बरतें सतर्कता : एसपी, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPolice Chief Inspects Barour Police Station Ensures Safety and Order

गश्त पिकेट में न हो लापरवाही, बरतें सतर्कता : एसपी

Kanpur News - कानपुर देहात में पुलिस कप्तान ने बरौर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गश्त पिकेट को सतर्क रहने और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के निर्देश दिए। एसपी अरविन्द मिश्र ने विभिन्न थाने के कार्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 9 May 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
गश्त पिकेट में न हो लापरवाही, बरतें सतर्कता : एसपी

कानपुर देहात, संवाददाता। पुलिस कप्तान ने बरौर थाने का औचक निरीक्षणकर वहां कि हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गश्त पिकेट को चाक चौबंद रखने के साथ ही सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ सड़क पर निकलकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। एसपी अरविन्द मिश्र ने बरौर थाने पहुंचकर थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,शस्त्रागार, भोजनालय मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव करने, साफ सफाई चाक चौबंद रखने के साथ अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने एवं वांचितों तथा वारंटियो कि धर पकड़ तेज करने कि हिदायत दी।

साथ ही थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों,अवैध शराब, पर नियंत्रण करने, शातिर अपराधियों के सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए । इसके बाद पुलिस बल के साथ बरौर कस्बे में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।