परेशानी: पुलिस के 60 फीसदी पब्लिक एड्रेस सिस्टम खराब
Bagpat News - बागपत में पुलिस प्रशासन ने आपात स्थिति में सूचना फैलाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए हैं। हाल ही में हुई मॉकड्रिल के दौरान इनमें से 60% सिस्टम खराब पाए गए, जिसके बाद अधिकारियों ने सभी थाना...

आपात स्थिति में किसी सूचना को फैलाने या फिर कोई संदेश देने के लिए जिलेभर में पुलिस प्रशासन द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाए गए है। थानों पर वायरलैस से जुड़े पीए सिस्टम लगे हुए है, तो चौकियों पर बैटरी से संचालित होने वाले सिस्टम लगे हुए है। बुधवार को मॉकड्रिल के दौरान इनकी आवश्यक्ता पड़ी, तो अधिकतर खराब मिले। जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए सभी थाना प्रभारियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। दरअसल, बागपत जनपद में 10 थानों के साथ ही 20 से अधिक पुलिस चौकियों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीए) लगे हुए है।
थाने-कोतवाली पर लगे ये पीए सिस्टम वायरलैस से जुड़े हुए है, जबकि चौकियों पर लगे सिस्टम बैटरी से संचालित है। गत दिवस गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिलेभर में ब्लैकआउट मॉकड्रिल हुई, तो इन पब्लिक एड्रेस सिस्टम की आवश्यक्ता सायरन बजाने और संदेश देने के लिए हुई। मगर हैरत की बात तो यह है कि इनमें से 60 फीसदी सिस्टम खराब मिले। किसी की केबिल कटी हुई थी, तो किसी की बैटरी खराब थी। किसी में धूल भर जाने के कारण एंब्लीफायर खराब मिला। अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी थाना प्रभारियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम तत्काल प्रभाव से दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। बता दें कि ये पब्लिक एड्रेस सिस्टम आपात स्थिति के दौरान लोगों तक संदेश पहुंचाने, दंगा या बवाल होने पर लोगों को शांत करने या फिर शासन के निर्देशों से लोगों को अवगत कराने के लिए लगाए गए थे, लेकिन इनके खराब मिलने से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालियां निशान लग गए है। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि वायरलैस से जुड़े सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम चालू मिले है, लेकिन कोविड काल में पुलिस चौकियों पर लगाए गए सिस्टम में तकनीकी खामियां मिली है। उन्हें दुरूस्त कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। -------- 8बाग19 बागपत कोतवाली पर लगा पीए सिस्टम स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर लगाई रोक भारतीय सीमा पर तनाव के चलते स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों के साथ ही कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है, साथ ही चिकित्साधिकारियों और अधीक्षकों को मुख्यालय न छोड़ने के आदेश दिए गए है। आदेशों का पालन न करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि सीमा पर तनाव ओर भारत की एयर स्ट्राइक के चलते के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरती जा रही है। पड़ौसी देश पाकिस्तान भारत पर हवाई हमले कर सकता है। जिसमें जनमानस को किसी भी प्रकार की चोट अथवा घायल होने की सम्भावना हो सकती है। इसी के मद्देनजर सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की किसी भी प्रकार की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। सभी चिकित्साधिकारी और प्रभारी अधीक्षक अपने-अपने मुख्यालय पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे। अस्पतालों में आने वाले ट्रॉमा के मरीजों के लिए बैंड आरक्षित रखेंगे। सभी सीएचसी पर पांच बैड आरक्षित रहेंगे। सभी प्रभारी चिकित्सक और फार्मासिस्ट अस्पतालों में उपलब्ध आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में रखना सुनिश्चित करेंगे। अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए उपकरणों एवं वाहन की क्रियाशीलता की जांच कर लें। आवश्यकता अनुसार उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। अस्पतालों में आक्समिक सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहनी चाहिए। यदि गंभीर रूप से घायल मरीजों की हॉयर सेंटर रेफर करना पड़ता है, तत्काल रेफर करना सुनिश्चित करें। ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता रहे। यदि ब्लड कम पड़ रहा है, तो ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर उसकी पूर्ति करें। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए डा. सुरूचि शर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। किसी भी स्थिति स्थिति में नोडल अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते है। सीएमओ ने चेतावनी दी कि यदि इन आदेशों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।