संभावित युद्ध को लेकर जिला पुलिस- प्रशासन हुआ अलर्ट,एडवाइजरी जारी
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए चेतावनी जारी की है। लोगों को घरों में खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर और नगद रखने की सलाह दी गई है।...

मुजफ्फरनगर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर जिला पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और हेल्पाइलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। डीएम व एडीएम ने एडवाइजरी जारी कर आम लोगों से घर में खाद्य पदार्थ, गैस सिलेंडर और नगदी रखने की सलाह दी है। जिससे आपात स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, अथवा हवाई हमले की स्थिति में आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकें इसे लेकर चर्चा की गई।
एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि अफवाह से बचाव बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अलर्ट ग्रुप बनाएं, गलत सूचना से बचाव करें। ग्रुप में डॉक्टर, सेना अधिकारी, पुलिस आदि स्थानीय विशेषज्ञों को जोड़ें। ताकि किसी भी विषम स्थिति में इनकी मदद ली जा सके। ----------- अफवाह से बचने की सलाह दी बैठक में डीएम उमेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने सभी लोगों से संभावित युद्ध के दौरान किसी तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी। --------------------------------------- घरों में रखें सात दिन का राशन, दवाइयां, मास्क, नगदी 1. अपने दस्तावेज का डिजिटल बैकअप Google Drive या डिजी लॉकर में रखें। 2. एटीएम अथवा ऑनलाइन भुगतान बंद होने पर काम आने के लिए नकद राशि रखें। 3. हवाई हमला या सायरन बजते ही शांत रहें और तुरंत आश्रय लें अपने शहर/गांव में चिन्हित 'सुरक्षित आश्रय स्थल' पहले से जान लें। 4. घर में कम से कम सात दिन का राशन, पानी, दवाइयांऔर मास्क रखें। सीटी, टॉर्च, पावर बैंक, प्राथमिक चिकित्सा किट साथ रखें। 5. बिजली का मेन स्विच, गैस सिलेंडर बंद करना न भूलें। परिवार के सभी सदस्यों के ब्लड ग्रुप, आधार कॉपी और फोटो तैयार रखें। परिवार मिलन स्थल' पहले से तय कर लें (अगर बिछड़ जाएं तो)। शिशु, बुजुर्ग और विकलांगों की विशेष तैयारी अलग से करें। ---------------- इमरजेंसी ऑपरेटर सेंटर एवं हेल्पलाइन नंबर जारी जिला प्रशासन ने सर्वप्रथम दो कंट्रोल रूम बनाए हैं। किसी भी आपात स्थिति के समय सीधे इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) की हेल्पलाइन 9412210080 व 01312436918 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 से किसी भी समय मदद ली जा सकती है। आपात स्थिति आग, बाढ़ अथवा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में कंट्रोल रूम के साथ साथ UP पुलिस के डायल 112 से सम्पर्क किया जा सकता। ----- सायरन या धमाके के बाद क्या करें... 1. तुरंत जमीन पर लेट जाएं, यदि घायल हैं, तो प्राथमिक उपचार करें या पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। 2. अनजान वस्तु या विस्फोटक न छुएं पुलिस को सूचित करें। बाहर निकलने से पहले आधिकारिक अनुमति या रेडियो अलर्ट सुनें। 3. जगह छोड़ते समय सिर्फ जरूरी सामान लेकर निकलें। पालतू जानवरों के लिए रस्सी, खाना और पानी साथ रखें। 4. मानसिक शक्ति और नेतृत्व व्यवहार....बच्चों और बुजुगों को मानसिक रूप से शांत रखने के लिए संवाद करें। 5. हर समय सकारात्मक सोच और संयम बनाए रखें। गंभीर स्थिति में भी संयम और नेतृत्व बनाए रखें दूसरों को संभालें। 6.सरकारी मदद और सहयोग..NDRF, जिला प्रशासन या नागरिक रक्षा विभाग से संपर्क बनाए रखें। 7.निकटतम अस्पताल, पुलिस स्टेशन, फायर ब्रिगेड का पता और नंबर नोट करें। गंभीर स्थिति में 112 (All-in-One Helpline) पर कॉल करें। ------- बहुमंजिला इमारतों के लिए विशेष दिशा-निर्देश - सीढ़ियों का प्रयोग करें - लिफ्ट से बचें (बिजली जा सकती है) हर फ्लोर पर निकासी मार्ग प्रदर्शित करें। खिड़कियों से दूर रहें - शीशे टूटने से चोट लग सकती है। - बाथरूम या कंक्रीट वाली दीवार के पास शरण लें । - अंधेरे में मार्गदर्शन हेतु फॉस्फर स्ट्रिप या लगाएं। - बच्चों के लिए सुरक्षा बैग तैयार करें पानी, बिस्किट, डायरी, पहचान पत्र सहित।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।