सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हायाघाट-जटमलपुर पथ पर ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक चालक शिव कुमार सहनी और सजीवन सहनी बारात से लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद...

हायाघाट। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हायाघाट-जटमलपुर पथ के पचफुटिया बांध पर गुरुवार की सुबह ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे सवार की मौत इलाज के क्रम में दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में हो गयी। दोनों मृतकों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव निवासी रामनारायण सहनी के पुत्र शिव कुमार सहनी (28) एवं पुकार सहनी के पुत्र सजीवन सहनी (27) के रूप में की गयी। दोनों एपीएम थाने के खर्रा गांव में बुधवार की रात बारात गए थे। अधिकतर बारात रात में ही वापस हो गय्े, लेकिन ये दोनों युवक रात बिताकर सुबह छह बजे बारात से लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिव कुमार सहनी बिना हेलमेट के अपनी बाइक से हायाघाट की ओर से लौट रहे थे, जबकि ई-रिक्शा हायाघाट की ओर जा रही थी। सड़क किनारे वर्षा का पानी जमा था। दोनों गाड़ियों के चालक ने एक-दूसरे को जगह नहीं दी और एक ही तरफ से स्पीड में गाड़ी बढ़ा दी, जिससे दुर्घटना घटी। बताया जाता है कि ई-रिक्शा पर पांच स्कूली बच्चे भी सवार थे। दुर्घटना में ई-रिक्शा के पलटने से बच्चे भी सड़क पर छितरा गए। बच्चों को भी गम्भीर चोटें आयी हैं। लेकिन सुबह होने के कारण जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते तब तक ई-रिक्शा चालक ने आनन-फानन में बच्चों को गाड़ी में बैठाया और घायलों को मदद पहुंचाने के बदले गाड़ी लेकर फरार हो गया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल सजीवन सहनी को डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। दलालों के चक्कर में पड़कर परिजनों ने पटना नहीं जाकर एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवा दिया, जहां लगभग दो घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक अस्पताल का बिल 40 हजार मांगा जा रहा है, लेकिन पैसों के अभाव में लाश निजी अस्पताल में देर शाम तक पड़ी थी। उधर, शिवकुमार सहनी की लाश को कल्याणपुर पुलिस ने समस्तीपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, सजीवन की लाश को भी कल्याणपुर पुलिस द्वारा पोस्मॉर्टम के लिए समस्तीपुर ले जाने की बात बतायी जा रही है। दोनों ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। दोनों को छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद अम्माडीह गांव में मातम पसरा है। उधर, पचफुटिया बांध पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में अम्माडीह गांव निवासी शिव कुमार सहनी की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गयी। शिव कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। इस घटना से गांव के लोग भी गमगीन हैं। सभी लोग इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।