हाई अलर्ट: मिश्रित आबादी से लेकर बार्डर तक पुलिस का पहरा
Bagpat News - ऑपरेशन सिंदूर के बाद बागपत में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस और प्रशासन को सेना के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सायरन बजाकर जनता को सतर्क किया जाएगा। सोशल मीडिया पर नजर रखने के साथ ही...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बागपत में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश हैं कि वे सेना के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। जनता को सतर्क करने के लिए सायरन बजाए जाएंगे। इसी क्रम में मॉक ड्रिल का सिलसिला शुरू हो गया है। स्वास्थ्य के साथ ही अग्निशमन विभाग में छुट्टियों पर रोक लगा दी है। चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन के बाहर कड़ी सतर्कता है। खुफिया एजेंसियां मिश्रित आबादी क्षेत्र में सक्रिय हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बागपत जनपद का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। गुरुवार को पुलिस ने मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पैदल गश्त की और लोगों से हाल-चाल जाना।
अधिकारियों ने सोशल मीडिया सेल को 24 घंटे सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। एलआईयू को निर्देशित किया गया है कि जिनके भी रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं, उन पर भी नजर रखी जाए। उन्हें बता दिया जाए कि पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों को कोई ऐसा वीडियो शेयर नहीं करें, जो उनके लिए मुसीबत बन जाए। सोशल मीडिया सेल को निर्देशित किया गया है कि इस दौरान वायरल संदेशों और वीडियो पर विशेष नजर रखी जाए। वायुसेना के किसी भी मूवमेंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। वहीं, पुलिस ने मिश्रित आबादी के साथ बार्डर की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। बार्डर पर दिन-रात वाहनों की सघन्न चैकिंग की जा रही है। खुफिया विभाग लोगों की नब्ज टटोलकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्टिंग कर रहा है। ------- सायरन का काम करेंगे थाने के पीए सिस्टम बागपत जनपद में 11 पुलिस थाने हैं। इन सभी में पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम लगे हैं। बागपत, बड़ौत और खेकड़ा शहर में तो कई-कई पीए सिस्टम लगे हुए है। एएसपी ने बताया कि ट्रायल के बाद इन सभी सायरन सिस्टम के रूप में प्रयोग किया जाएगा। किस तरह का सायरन बजाना है, अलर्ट के लिए कौन सा सायरन होगा और खतरा टलने वाला कौन सा होगा, इसे लेकर शासन से आई गाइड लाइन को देखा जा रहा है। -------- दो किलोमीटर तक सुनाई देगा सायरन अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीन स्थानों पर फायर स्टेशन हैं। सभी जगह स्टेटिक सायरन लगे हुए हैं। रात को उनकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है। प्रत्येक मॉक ड्रिल में फायर ब्रिगेड की टीम शामिल है। फोम का अतिरिक्त भंडारण किया गया है। सोशल मीडिया पर छाया ‘ऑपरेशन सिंदूर बागपत। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत के मुंहतोड़ जवाब देने पर साहसिक कारनामा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। फेसुबक हो या एक्स, इंस्टाग्राम हो या स्नैप चैट, हर जगह टाप ट्रेंड में ऑपरेशन सिंदूर ही छाया हुआ है। पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय सेना और भारत सरकार की तारीफ लिखी गई है। इसके अलावा भारत-पाक वार भी हैशटैग के साथ टाप ट्रेंड करने लगे। इसके अलावा पाकिस्तान में एयर स्ट्रायक के वीडियो को स्टेटस व स्टोरी पर लगाकर हैप्पी दीवाली लिख कर पोस्ट किया गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘हमारी सेना का आभार और धन्यवाद, जिन्होंने आपरेशन सिंदूर के जरिए न्याय दिलाया। भारत है, झुकेगा नहीं...प्रधानमंत्री और सेना ने कर दिखाया। आपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया जो कहते हैं करके दिखाते हैं, इस तरह के मैसेज छाए रहे। इस जवाबी कार्रवाई के बाद लोग हल्के-फुल्के अंदाज में पाकिस्तान की चुटकी भी लेते दिखे। लोगों ने ये भी लिखा कि ‘‘महिलाओं से कहा था, मोदी को बता देना, अब भारत की महिलाएं बता रहीं हैं, जय हिंद की सेना।" इसके अलावा कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की बहादुरी को लेकर भी पोस्ट लिखे और किए। ऑपरेशन सिंदूर पर मदरसे में लगे भारत माता की जय के नारे बड़ौत, ।गुराना रोड स्थित दारुल कुरान फरीदिया मदरसे में सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई कड़ी कार्रवाई का स्वागत किया। मदरसा संचालकों, शिक्षकों व बच्चों ने तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। मौलाना आरिफ ने कहा कि भारत को मजहब के नाम पर नहीं बांटा जा सकेगा। जब भी कोई आक्रांता, आतंकी हमारे देश पर इस तरह की हमले करेगा तो यह देश जाति, मजहब, धर्म भूलकर एक साथ दुश्मनों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहेगा। सेना की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देश की सेना बेहद शक्तिशाली है और वह किसी भी आक्रमणकारी से निपटने में सक्षम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना आरिफ उल हक व संचालन कारी साबिर अध्यक्ष जमीयत उलेमा हिंद ने किया। इस दौरान मौलाना बिलाल, कारी दानिश,कारी गुलाब, मौलाना निजामुद्दीन, मास्टर नौशाद व मदरसे के डायरेक्टर कारी अब्दुल वाजिद अशरफी बड़ी संख्या में बच्चों की मौजूदगी रही। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बांटी मिठाइ चांदीनगर, फखरपुर गांव में राशन डीलरों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जाहिर की गई। डीलरों ने मिठाई बांटकर सेना के साहस और पराक्रम का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सैलानी शहीद हो गए, जिसके बाद देशभर में रोष व्याप्त है और बदले की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसे लेकर देशभर में खुशी की लहर है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा कि सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब हर बार जवाब मिलेगा। इस मौके पर कृष्ण, मुकेश जैन, सतेन्द्र, फुरकान, असलम, सतीश त्यागी सहित कई राशन डीलर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।