Young Woman Escapes with Lover After Drugging Family with Sleeping Pills परिजनों को दूध में नींद की गोली देकर युवती प्रेमी संग फरार, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsYoung Woman Escapes with Lover After Drugging Family with Sleeping Pills

परिजनों को दूध में नींद की गोली देकर युवती प्रेमी संग फरार

Bagpat News - एक युवती ने अपने परिजनों को मंगलवार रात दूध में नींद की गोलियां डालकर पिलाने के बाद प्रेमी के साथ भागने की योजना बनाई। युवती का पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब परिजनों की आँख खुली, तो वे नशे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 9 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
परिजनों को दूध में नींद की गोली देकर युवती प्रेमी संग फरार

थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती मंगलवार की रात में दूध में नींद की गोलियां डालकर परिजनों को पिलाकर प्रेमी संग फरार हो गई। युवती का गांव के ही पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रमाला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो ने साथ जीने-मरने कसम खाई। दोनो छुप-छुपकर मिलने लगे। युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।

इस पर युवक और युवती ने फोन पर बात कर घर से भाग जाने की योजना बनाई। मंगलवार की रात में युवती ने अपने पिता व भाइयों को दूध में नींद की गोलियां डालकर पिला दी। इसके बाद वह सभी गहरी नींद में सो गए। इस मौके का फायदा उठाकर युवती अपने प्रेमी संग भाग निकली। बुधवार सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने देखा वे नशे की हालत में थे और युवती गायब थी। उन्होंने युवती को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। युवती के पिता ने थाने में पड़ोसी युवक के खिलाफ अपनी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ विजय कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।