परिजनों को दूध में नींद की गोली देकर युवती प्रेमी संग फरार
Bagpat News - एक युवती ने अपने परिजनों को मंगलवार रात दूध में नींद की गोलियां डालकर पिलाने के बाद प्रेमी के साथ भागने की योजना बनाई। युवती का पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब परिजनों की आँख खुली, तो वे नशे...

थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती मंगलवार की रात में दूध में नींद की गोलियां डालकर परिजनों को पिलाकर प्रेमी संग फरार हो गई। युवती का गांव के ही पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रमाला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो ने साथ जीने-मरने कसम खाई। दोनो छुप-छुपकर मिलने लगे। युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवती का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।
इस पर युवक और युवती ने फोन पर बात कर घर से भाग जाने की योजना बनाई। मंगलवार की रात में युवती ने अपने पिता व भाइयों को दूध में नींद की गोलियां डालकर पिला दी। इसके बाद वह सभी गहरी नींद में सो गए। इस मौके का फायदा उठाकर युवती अपने प्रेमी संग भाग निकली। बुधवार सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने देखा वे नशे की हालत में थे और युवती गायब थी। उन्होंने युवती को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। युवती के पिता ने थाने में पड़ोसी युवक के खिलाफ अपनी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ विजय कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।