Police Arrest Two Suspects in Dungarpur Village After Farmers Alert महिला मित्र से मिलने आए दो युवकों को पकड़ा, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPolice Arrest Two Suspects in Dungarpur Village After Farmers Alert

महिला मित्र से मिलने आए दो युवकों को पकड़ा

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद । थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 7 मई की रात लगभग

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 9 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
महिला मित्र से मिलने आए दो युवकों को पकड़ा

मोहम्मदाबाद । थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 7 मई की रात लगभग 1 बजे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर िलया है l थाना क्षेत्र के गांव डूंगरपुर में रात लगभग 1 बजे लगभग आधा दर्जन संदिग्ध युवक पिकअप से गांव पहुंचे l पिकअप खड़ी करके इधर-उधर घूमने लगे l गांव के किनारे पिकअप से उतर रहे संदिग्धों को मक्का की रखवाली कर रहे किसानों ने देख लिया l जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ताजपुर चौकी में दी l ताजपुर चौकी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए थाने से पुलिस फोर्स बुलाकर संदिग्ध युवकों की घेराबंदी कर दी l पुलिस आने की भनक लगते ही कुछ संदिग्ध भाग गए l जबकि पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया l पकड़े गए संदिग्ध युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक थाना कादरी गेट के श्याम नगर इलाके के निवासी हैं उक्त लोग अपनी महिला मित्र से मिलने आए थे l चौकी इंचार्ज अनिल सिकरवार ने बताया की पिकअप को सुपुर्द कर दोनों युवकों का शांति भंग में चालान किया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।