Allegations of Commission Demand by Secretary in Dhana Village Panchayat Development Payment ठेकेदार ने ग्राम सचिव पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAllegations of Commission Demand by Secretary in Dhana Village Panchayat Development Payment

ठेकेदार ने ग्राम सचिव पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप

Hapur News - ग्राम पंचायत ढाना में विकास कार्य के भुगतान के लिए सचिव पर कमीशन मांगने का आरोप लगा है। ठेकेदार ब्रह्मानंद ने डीएम को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सचिव ने धनराशि निकालने से पहले कमीशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 8 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
ठेकेदार ने ग्राम सचिव पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप

ग्राम पंचायत ढाना में हुए विकास कार्य का भुगतान करने के लिए निकलने वाली धनराशि में सचिव पर कमीशन मांगने के आरोप लगा है। ठेकेदार ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदार ब्रह्मानंद ने डीएम को शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव में पंचायत घर के निर्माण के दौरान पिलर तैयार किए गए हैं, बिल्डिंग मटेरियल और मजदूर का कुछ भुगतान किया जाना है, जिसको लेकर पंचायत खाते से धनराशि निकालनी है। ठेकेदार का आरोप है कि शुक्रवार को धनराशि निकालने से पहले ही सचिव ने कमीशन मांगा, मना करने पर खाते से पैसा निकालने से इनकार कर दिया।

खंड विकास अधिकारी विजय कुमार का कहना है की शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।