ठेकेदार ने ग्राम सचिव पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप
Hapur News - ग्राम पंचायत ढाना में विकास कार्य के भुगतान के लिए सचिव पर कमीशन मांगने का आरोप लगा है। ठेकेदार ब्रह्मानंद ने डीएम को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सचिव ने धनराशि निकालने से पहले कमीशन...

ग्राम पंचायत ढाना में हुए विकास कार्य का भुगतान करने के लिए निकलने वाली धनराशि में सचिव पर कमीशन मांगने के आरोप लगा है। ठेकेदार ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदार ब्रह्मानंद ने डीएम को शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव में पंचायत घर के निर्माण के दौरान पिलर तैयार किए गए हैं, बिल्डिंग मटेरियल और मजदूर का कुछ भुगतान किया जाना है, जिसको लेकर पंचायत खाते से धनराशि निकालनी है। ठेकेदार का आरोप है कि शुक्रवार को धनराशि निकालने से पहले ही सचिव ने कमीशन मांगा, मना करने पर खाते से पैसा निकालने से इनकार कर दिया।
खंड विकास अधिकारी विजय कुमार का कहना है की शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।