तेज हवाओं और बारिश से गड़बड़ाई बिजली सप्लाई
Hapur News - - करीब एक दर्जन बिजली घर की लाइनों में हुआ फाल्टहुआ फाल्ट - रातभर के अलावा देर रात तक कई इलाकों में बाधित रही सप्लाई हापुड़, संवाददाता। हापुड़ में बुधव

हापुड़ में बुधवार की देर शाम आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गई। कहीं बिजली के तार टूट गए तो कहीं बिजली के खंभे गिर गए। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रातभर के अलावा दिनभर भी बिजली निगम के कर्मचारी आपूर्ति को बहाल करने में जुटे रहे, तब जाकर गुरूवार की शाम आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो सकीं। ऐसे में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़़ा। आंधी बारिश की वजह से बुधवार की शाम अधिकांश बिजली घरों की सप्लाई को बंद कर दिया गया। करीब दो घंटे बाद बारिश बंद होने पर पेट्रोलिंग शुरू की गई।
इस दौरान दिल्ली रोड के कोठीगेट फीडर पर फाल्ट हो गया। ऐसे में रात 11 बजे फाल्ट दुरूस्त कर सप्लाई को बहाल किया गया। उधर 33केवी धीरखेड़ा की अंडरग्राउंट लाइन में फाल्ट हो गया। जबकि कुछ बिजली के पोल आंधी की वजह से गिर गए। ऐसे में रात करीब 11 बजे सप्लाई को बहाल किया जा सका। जबकि जिन स्थानों पर बिजली के खंभे गिरे थे, उन्हें गुरूवार की दोपहर दुरूस्त कराकर सप्लाई चालू की गई। वहीं प्रीत बिहार, बाबूगढ़ छावनी, वझीलपुर और अतराड़़ा बिजली घर की लाइनों में भी फाल्ट हो गया। ऐसे में इन बिजली घरों से जुड़े उपभोक्ताओं की सप्लाई भी बाधित रही। हालांकि कुछ लाइनों को रात में ही दुरूस्त कर सप्लाई को बहाल किया गया। जबकि कुछ स्थानों पर गुरूवार को फाल्ट दुरूस्त कर सप्लाई को चालू किया गया। तब जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। ------------------------------------- बोले अधिशासी अभियंता: बारिश और तेज रफ्तार से हवा चलने के बाद कारण लाइनों में फाल्ट हो गया था। जिन्हें दुरूस्त कराकर सप्लाई को बहाल कर दिया गया था। आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।