आपरेशन सिंदूर ::: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक
शब्द : 126 ----------------- श्रीनगर, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमा पार

शब्द : 126 ----------------- श्रीनगर, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमा पार से गोलाबारी के मद्देनजर जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए गुरुवार को सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक की। अब्दुल्ला ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सीमावर्ती जिलों में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए उपायुक्तों के साथ एक बैठक की गई। उन्होंने कहा कि निर्बाध आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं अब्दुल्ला की अध्यक्षता में इसी तरह की एक बैठक का आयोजन बुधवार को भी किया गया था जिसमें नियंत्रण रेखा और सीमावर्ती क्षेत्रों में सरकार की तैयारियों की समीक्षा की गई थी।
यह बैठक जम्मू-कश्मीर में नागरिक क्षेत्रों में पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी की पृष्ठभूमि में की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।