Child ICU and Laparoscopy Services Coming Soon to Vikasnagar Hospital विकासनगर उपजिला चिकित्सालय में जल्द शुरू होगा चाइल्ड आईसीयू, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsChild ICU and Laparoscopy Services Coming Soon to Vikasnagar Hospital

विकासनगर उपजिला चिकित्सालय में जल्द शुरू होगा चाइल्ड आईसीयू

जिला अस्पताल कोरोनेशन की तरह विकासनगर अस्पताल में भी चाइल्ड आईसीयू जल्द शुरू होगा। डीएम ने 15 जून तक का समय दिया है। इसके साथ ही अस्पताल में दूरबीन विधि से ऑपरेशन भी शुरू होंगे। लेप्रोस्कोपी मशीन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 8 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
विकासनगर उपजिला चिकित्सालय में जल्द शुरू होगा चाइल्ड आईसीयू

जिला अस्पताल कोरोनेशन की भांति विकासनगर अस्पताल में भी अब जल्द चाइल्ड आईसीयू शुरू हो जाएगा। डीएम ने इसके लिए 15 जून तक का समय दिया है। इसके साथ ही विकासनगर अस्पताल में अब दूरबीन विधि से भी ऑपरेशन शुरू हो जाऐंगे। डीएम ने अस्पताल में लेप्रोस्कोपी मशीन के लिए चालीस लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। साथ ही चार चिकित्सा सहायक की तैनाती की भी स्वीकृति दे दी है। दरअसल, विकासनगर उपजिलाचिकित्सालय पछुवादून क्षेत्र को सबसे बड़ा उप जिला चिकित्सालय है। यहां विकासनगर और आसपास के क्षेत्र के साथ ही त्यूणी, चकराता, कालसी, जौनसार और विकासनगर से सटे हिमाचल से भी मरीज इलाज करने आते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उन्हें भी देहरादून या अन्य अस्पतालों को जाना पड़ता है।

अभी तक अस्पताल में चाइल्ड आईसीयू नहीं था। जिससे गंभीर बच्चों को देहरादून या अन्य जगह रेफर करना पड़ता था, लेकिन जल्द ही यह सुविधा भी अस्पताल को मिलने वाली है। जिलाधिकारी सविन बसंल ने अस्पताल में चाइल्ड आईसीयू जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने 15 जून तक का समय निर्धारित किया है। इसके अलावा अभी तक विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में सामान्य ऑरपेशन होते हैं, लेकिन अब अस्पताल में दूरबीन विधि से भी ऑपरेशन हो सकेगें। जिलाधिकारी ने अस्पताल में लेप्रोस्कोपी मशीन के लिए भी चालीस लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। साथ ही चार चिकित्सा सहायकों की नियुक्ति की स्वीकृति दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।