India Issues Security Alert After Army Strikes on Terror Bases in Pakistan स्टेशनों व वंदेभारत, राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndia Issues Security Alert After Army Strikes on Terror Bases in Pakistan

स्टेशनों व वंदेभारत, राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ी

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधिकारिक कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमलों के बाद, पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशनों व वंदेभारत, राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान एवं पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त सुरक्षा रणनीति तैयार की है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। इस सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर व सोनपुर मंडल ने भी अपने सभी स्टेशनों, रेल प्रतिष्ठानों तथा वंदे भारत, अमृत भारत, शताब्दी, राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है।

दोनों रेल मंडलों ने अपने सभी प्रमुख व संवेदनशील स्टेशनों पर उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किये हैं। साथ ही जंक्शन, प्लेटफॉर्म, ट्रेन आदि में औचक जांच पड़ताल के साथ गश्ती शुरू कर दी गयी है। संदिग्धों की निगरानी भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शुरू है। इसे लेकर विभिन्न स्टेशनों के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में विशेष तौर पर आरपीएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। यात्रियों और सामान की सघन जांच : सोनपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे सोनपुर, हाजीपुर, सराय, घोसवर, वैशाली, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, रामदयालुनगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिही, ढोली, बरौनी के साथ समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, नरकटियागंज आदि में यात्रियों के प्रवेश द्वारों पर ही सामान की जांच आदि की व्यवस्था शुरू की गयी है। चेकिंग हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से की जा रही है। भीड़भाड़ वाले स्टेशन, फुट ओवरब्रिज, ब्रिज, रेलवे यार्ड व रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निबटने को रेलवे तैयार : समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव व सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने संयुक्त रूप से कहा कि मंडल में समय-समय पर मॉक ड्रिल और आपदा प्रबंधन अभ्यास किए जाते हैं। सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निबटने को तैयार है। रेल प्रशासन आम नागरिकों एवं यात्रियों से अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी नजदीकी सुरक्षा अधिकारी को दें। आंतकी गतिविधियों पर ‘जीरो टॉलरेंस की नीति : रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में भारत ने आतंकी गतिविधियों व सीमा पार से होने वाले खतरों को लेकर एक सक्रिय व सशक्त नीति अपनाई है। भारतीय वायुसेना की ओर से की गई हालिया कार्रवाई भारत की आतंक के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। ऐसी स्थिति में देश की सार्वजनिक सेवाएं और परिवहन नेटवर्क, विशेष रूप से रेलवे संभावित निशाने पर हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर समस्तीपुर व सोनपुर एवं अन्य रेल मंडल ने हाई अलर्ट जारी किये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।