नीलकमल जीविका ने किया महिला संवाद का आयोजन
(पेज चार/पांच)करना और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक सीमा कुमारी उपस्थित रही और

डेहरी, एक संवाददाता। बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्वावधान में गुरुवार को जमुहार गांव में नीलकमल जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद आयोजित किया गया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक विपुल पांडेय ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को साझा करना और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम में सामुदायिक समन्वयक सीमा कुमारी उपस्थित रही और उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संवाद के दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे जीविका के माध्यम से उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आए हैं।
इस अवसर पर दीदियों के द्वारा जमुहार गांव में सामुदायिक शौचायल एवं नल जल की आवश्यकता हेतु, जीविका भवन का निर्माण भी साझा की गई। कार्यक्रम में 206 से अधिक महिलाओंकी भागीदारी रही। सरकारी योजना के लाभुकों की आकांक्षाए और सुझाव आवास योजना, राशन कार्ड, नाली मरम्मत, वृद्धा पेंशन, ग्रामीण हाट, मनरेगा जॉब कार्ड की मजदूरी,की मांग, महादलित टोला, 11 सदस्यों की प्रधानमंत्री इंदिरा आवास की मांग की गई। जिन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। उनमें गैर-जीविका दीदियों का सुझाव और आकांक्षाए, दीदियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सोलर लाइट, सामूहिकता शौचालय निर्माण, दीदियों के लिए रोजगार करने हेतु दीदियों का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सामुदायिक समन्वयक शैलेन्द्र कुमार शुक्ला के द्वारा दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जीविका का यह प्रयास महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।