Tragic Road Accident Claims Life of 23-Year-Old Pappu Kumar in Vazirganj सड़क दुर्घटना में पप्पू की मौत से उजड़ गया परिवार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Road Accident Claims Life of 23-Year-Old Pappu Kumar in Vazirganj

सड़क दुर्घटना में पप्पू की मौत से उजड़ गया परिवार

-खुखड़ी से बारात जाने के दौरान वजीरगंज में सड़क हादसे में गई जान -युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 8 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में पप्पू की मौत से उजड़ गया परिवार

सरबहदा थाना क्षेत्र के खुखड़ी गांव के सिद्धेश्वर मिस्त्री के 23 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में वजीरगंज में हो गई। गौरतलब है कि पप्पू कुमार गांव के ही संजय शर्मा के पुत्र अमन कुमार की बारात जा रहा था। इसी बीच वजीरगंज में ट्रक की चपेट में आने से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ में रहे एक युवक का मगध मेडिकल में इलाज कराया जा रहा है। जदयू नेता औरंगजेब आलम ने मगध मेडिकल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को पप्पू का शव उसके घर लाया गया।

शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मृतक के घर इकट्ठा हो गये और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। पप्पू की पत्नी शव से लिपटकर रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी। वह कह रही थी अब किसके सहारे हम जिएंगे। मेरी बच्ची का कौन देखभाल करेगा। उसकी पत्नी के आंसू देख लोगों का कलेजा फट रहा था। लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे मुंबई में मजदूरी कर परिवार का कर रहा था भरण-पोषण पप्पू बेहद ही गरीब परिवार से थे। वह अपने घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था और मुंबई में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से पूरा परिवार उजड़ गया। पप्पू की डेढ़ माह की एक पुत्री है। शव का स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।