General Upendra Dwivedi Meets PM Modi After Successful Operation Sindoor and Foiling Pakistan Drone Attacks प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख, एनएसए और गृह सचिव के साथ बैठकें की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGeneral Upendra Dwivedi Meets PM Modi After Successful Operation Sindoor and Foiling Pakistan Drone Attacks

प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख, एनएसए और गृह सचिव के साथ बैठकें की

नई दिल्ली में, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम करने के बाद हुई। द्विवेदी ने मोदी को हालात...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख, एनएसए और गृह सचिव के साथ बैठकें की

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक अंजाम देने और उसके बाद बुधवार की रात पाकिस्तान के ड्रोन एवं मिसाइल हमलों को नाकाम करने और उसका मुंहतोड़ जवाब देने के बाद हुई इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, द्विवेदी ने गुरुवार की शाम को प्रधानमंत्री से उनके घर पर जाकर मुलाकात की और उन्हें हालात का ब्योरा दिया। दरअसल, सशस्त्र बल पूरी तरह से इस बात के लिए तैयार हैं कि यदि पाकिस्तान की तरफ से फिर कोई नापाक हरकत की जाती है तो उसका उसी तीव्रता से जवाब दिया जाए।

इससे पहले पूर्वाह्न राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और दोपहर बाद गृह सचिव गोविंद मोहन प्रधानमंत्री से मिले और लंबी बैठक की। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा से जुड़े सभी महकमों के प्रमुखों से बारीकी से हालात की जानकारी ले रहे हैं और भावी तैयारियों को भी अंतिम रूप दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।