पाक के हमले लगातार नाकाम, भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम ने गिराया F-16 लड़ाकू विमान
सीमा पार से आए खतरे का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी F-16 को एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ढेर कर दिया है।

पाकिस्तान की ओर से चल रही उकसावे की नीति अब अपने अंजाम तक पहुंचने लगी है। भारत ने अपने अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब पाकिस्तान ने सांबा, किश्तवाड़ और जम्मू में 'लोइटरिंग म्यूनिशन' और ड्रोन से हमले किए, साथ ही तोपों से भारी गोलाबारी की।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय एयर डिफेंस यूनिट ने तेजी से जवाब देते हुए पाकिस्तानी F-16 को इंटरसेप्ट किया और मिसाइल दागकर उसे आसमान में ही तबाह कर दिया। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले भी निष्फल हो गए।
इस बीच, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, सांबा और पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर और होशियारपुर जिलों में पूर्ण ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने पुष्टि की कि वायुसेना के निर्देश पर यह ब्लैकआउट लागू किया गया है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगा। वहीं, तलवाड़ा के कुमाही देवी गांव से मिसाइल के टुकड़े बरामद होने से हड़कंप मच गया है।
राजस्थान के जैसलमेर में भी ब्लैकआउट किया गया है, जिससे साफ है कि पाकिस्तान की ओर से बड़े पैमाने पर हमला करने की कोशिश की जा रही थी, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया। देशभर में सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।