India Enhances Security Along Indo-Nepal Border Amid Tensions with Pakistan इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी, जवान अलर्ट मोड पर, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIndia Enhances Security Along Indo-Nepal Border Amid Tensions with Pakistan

इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी, जवान अलर्ट मोड पर

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इनरवा और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को तेज किया गया है। एसएसबी ने हाई अलर्ट पर काम कर रहा है और चेक पोस्ट पर सघन तलाशी ली जा रही है। भारतीय सेना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 8 May 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी, जवान अलर्ट मोड पर

इनरवा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा के इनरवा सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है। बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सीमाई चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों और उनके सामानों के साथ-साथ सघन तलाशी ली जा रही है। चार पहिये वाहनों के बोनट और डिग्गी की तलाशी करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। लोगों से उनकी पहचान करने के बाद ही आने जाने की अनुमति दी रही है। गुरुवार को नेपाल जा रहे दिनेश मंडल, शोभा देवी, गायत्री देवी आदि ने बताया कि इंडो-नेपाल बोर्डर पर एसएसबी के जवान हमारी सुरक्षा के लिये ही है।

आतंकियों ने जो जघन्य कृत्य किया है उसके लिये पूरे भारत में आक्रोश है। नेपाल के रास्ते किसी प्रकार की आतंकी गतिविधि ना हो इसके लिये ज्यादा संख्या मे एसएसबी की तैनाती और ड्यूटी होनी चाहिए। यहां सघन जांच की जा रही है जिससे हम लोग पूरी तरह सुरक्षित है। इंस्पेक्टर कोमल सिंह ने बताया कि सधन तलाशी ली जा रही है। नेपाल से आने जाने वाले की आईडी की जांच हो रही है। सभी चेक पोस्ट पर जवान मुस्तैदी से तैनात हैं।रात दिन पेट्रौलिंग और नाका लगाकर सभी रास्तो पर जवानो की तैनाती की गई है। सेना के ऑपरेशन सिंदूर से नेपाल में भी उत्साह भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की खुशी पड़ोसी देश नेपाल में भी महसूस की जा रही है। नेपाल के दसौता, मिर्जापुर, नकीटोला, पिपरा, हरीहरपुर, धोबनी, टिहूकी, चारगांहा आदि चौक-चौराहों पर खुशी का माहौल है। नेपालियों का कहना है कि भारत से बेटी-रोटी का संबंध है। वहां कुछ भी होने पर हमारी बेटियों का भी सिंदूर मिटेगा। भारत इस समय को चुनौती के रूप में लेकर आतंकियों को खत्म कर दे। युवाओं ने कहा कि अब भारत ही नही किसी भी देश को आतंकवाद के प्रति चुप नहीं बैठना चाहिए,बल्कि कड़ा प्रहार करना चाहिए।नेपाल के शेषनाथ कुशवाहा, विजय पांडे, मंगनी यादव, रमेश सा्हनी,मोहन दिसवा आदी ने बताया कि जिन लोगों ने 22 अप्रैल को निहत्थे लोगों पर हमला किया और बहनों का सिंदूर उजड़ा है उन्हें इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में फिर पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन भारत पर हमले की हिमाकत नहीं करें।भारत ने एयर स्ट्राइक करके यह साबित कर दिया है कि वह अपनी अस्मिता से समझौता नहीं करेगा। सीमावर्ती लोगों ने कहा कि इस दिन का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।आखिरकार भारतीय सेना ने इस ऐतिहासिक और साहसिक सैन्य कारवाई करके दिखा दिया है कि अब आतंकवाद के विरुद्ध चुप बैठने वाला नहीं है।यह जवाबी हमला सिर्फ एक सैन्य कारवाई नहीं,बल्कि उन लोगों के लिए कड़ा संदेश है जो किसी भी देश की तरफ गलत नजर से देखते है। जिन बहनों का सिंदूर आतंकियों ने छीन लिया था आज सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकियों के नौ ठिकानों पर जोरदार हमला करके दे दिया है। जिसमें कई आतंकी संगठन के आतंकवादी मारे गए है।यह नेपाल के लिए भी गौरवान्वित करने वाला क्षण है और हमे सेना के बहादुरी पर गर्व है।लोगों का कहना है कि दिल को अब जाकर सुकून मिला है कि सेना ने आतंकवादियों को उनके घर में घुस कर सबक सिखाया है। स्कूली छात्रा-छात्राओं समेत क्षेत्र के सभी लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर भारतीय सेना के जज्बे को सलमा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।