Shreemad Bhagwat Katha Yagya Begins in Ranchi Spiritual Discourse and Community Participation भागवत कथा श्रवण की इच्छा मात्र से ही श्री हरि ह्रदय में बस जाते हैं: निर्माण मोहा दास, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsShreemad Bhagwat Katha Yagya Begins in Ranchi Spiritual Discourse and Community Participation

भागवत कथा श्रवण की इच्छा मात्र से ही श्री हरि ह्रदय में बस जाते हैं: निर्माण मोहा दास

रांची में श्री सीताराम महावीर मंदिर के पास श्री नारायण ज्योति सेवा ट्रस्ट द्वारा सात दिनी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आरंभ हुआ। कथावाचक निर्माण मोहा दास ने श्रद्धालुओं को भगवत प्राप्ति और भक्ति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
भागवत कथा श्रवण की इच्छा मात्र से ही श्री हरि ह्रदय में बस जाते हैं: निर्माण मोहा दास

रांची, वरीय संवाददाता। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, श्री सीताराम महावीर मंदिर के पास गुरुवार को सात दिनी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ हुआ। श्री नारायण ज्योति सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित कथा में कथावाचक निर्माण मोहा दास ने व्यास पीठ से प्रवचन किया। श्रद्धालुओं के बीच कथा आरंभ करते हुए उन्होंने कहा कि भगवत प्राप्ति की व्याकुलता अगर जीवन में आ गई है तो यह जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मनुष्य को स्वयं पर और अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रख कर द्वंदों से ऊपर उठकर स्वकर्तव्य को पूरा करना चाहिए। यही मनुष्य का सच्चा कर्म है। सच्चा कर्म जब होता है तो वही भक्ति में परिवर्तित हो जाता है।

हरि शरणमं नाम का जाप जीवन की सभी व्याधियों को दूर कर देता है। इस कारण हर मनुष्य को सुबह उठ कर हरि शरणमं का जाप करना चाहिए। भागवत कथा सुनने की इच्छा करने मात्र से ही श्री हरि ह्रदय में बस जाते हैं। भागवत कथा का श्रवण करने से भगवान की प्राप्ति होती है। इसीलिए भागवत कथा का बार-बार श्रवण करना चाहिए। कथा के बाद आरती हुई। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इससे पूर्व बैंड-बाजा के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य राधेश्याम बाबा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस नेत्री यशस्विनी सहाय समेत बड़ी संख्या में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा के साथ शामिल हुईं। आयोजन समिति के संयोजक सुधीर सहाय ने बताया कि कथा 14 मई तक शाम चार से रात आठ बजे तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।