Patients Face Delays as OPD Fails to Open on Time at 100-Bed Hospital अल्ट्रासाउंड कराने को गर्भवतियों को करना पड़ता इंतजार, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPatients Face Delays as OPD Fails to Open on Time at 100-Bed Hospital

अल्ट्रासाउंड कराने को गर्भवतियों को करना पड़ता इंतजार

Kannauj News - छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में ओपीडी समय पर नहीं खुलने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को कई गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड कराने आईं, लेकिन डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें काफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 9 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
अल्ट्रासाउंड कराने को गर्भवतियों को करना पड़ता इंतजार

छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल की निर्धारित समय पर ओपीडी न खुलने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को सुबह करीब सवा आठ बजे के बाद कई महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने को अस्पताल पहुंच गई थी, लेकिन डॉक्टर न मिलने से उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, तब कहीं जाकर उनका अल्ट्रासाउंड हो सका। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर अस्पताल प्रशासन लाख प्रयास कर रहा हो, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी अभी हावी बनी हुई है, जिसके चलते चिकित्सकों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी भी मनमुताबिक समय पर ड्यूटी करने पहुंचते हैं।

ऐसी स्थिति में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को कई गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड कराने सुबह करीब सवा आठ बजे के बाद अस्पताल पहुंच गई थी, लेकिन कक्ष में चिकित्सक न होने के कारण उन लोगों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। करीब साढ़े 9 बजे के बाद पहुंचे सोनोलॉजिस्ट द्वारा अल्ट्रासाउंड शुरू किए गए। काफी देर इंतजार में बैठी गर्भवतियों का इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएमएस डॉ.सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के साथ ही अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी शासन द्वारा ओपीडी के निर्धारित समय पर ड्यूटी करने को लेकर निर्देशित किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि ड्यूटी के दौरान कोई लापरवाही बरती गई, तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।